दुकान में आराम से बैठे थे व्यापारी, बुलडोजर लेकर पहुंच गए अफसर- देखते ही देखते अतिक्रमण कर दिया ज़मीदोज़
Bulldozer Punishment in UP बता दें कि यूपी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। प्रशासन की ओर से अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी जारी किए गए थे। लेकिन अतिक्रमणकारियों की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवा दिया। जिससे मौके पर खलबली मच गई। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा गजरौला में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। इस दौरान कई जगह बुलडोजर से अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाया गया। अचानक शुरू हुए इस अभियान से दुकानदारों में खलबली मच गई।
नोटिस देने के बाद की गई कार्रवाई
पीलीभीत- बस्ती नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा गजरौला में सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले 45 लोगों को काफी पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। शनिवार को दोपहर नेशनल हाईवे के सहायक अभियंता विजय राज सिंह, अवर अभियंता सुमन लता, सदर के नायब तहसीलदार परितोष द्विवेदी, थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
इस दौरान भरतवीर की दुकान के सामने फुटपाथ घेरकर लगे मोरंग, बजरी के ढेर को हटाया गया। इसके निकट ही तरसेम सिंह के आवासीय भवन की बाउंड्री व अतिक्रमण करके बनाए गए तीन शौचालय तुड़वा दिए गए। माला मोड़ पर अतिक्रमण करके बनाई गई झोपड़ी भी ढहा दी गई।रेस्टोरेंट चलाने वाले नरेश का टिनशेड ढहा दिया गया। नेशनल हाईवे डिवीजन की अवर अभियंता सुमन लाल के अनुसार जिन्हें नोटिस जारी किए गए, उन सभी का अतिक्रमण हटना है। स्वैच्छा से नहीं हटाया तो बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : वकील की बेटी के साथ युवक कर रहा था अश्लील हरकत, इतने में आ गया लड़की का पिता- इसके बाद लड़के के साथ जो हुआ...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।