UP News: पीलीभीत में छज्जा गिरने से दो बच्चियों की मौत, नामकरण संस्कार में हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के दियोरिया कलां थाना क्षेत्र के गांव पैनियां हिम्मत में एक दुखद हादसा हुआ। नामकरण संस्कार कार्यक्रम के दौरान एक मकान का छज्जा गिरने से दो बालिकाओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है।
संवाद सहयोगी, बीसलपुर (पीलीभीत)। पीलीभीत के दियोरिया कलां थाना क्षेत्र के गांव पैनियां हिम्मत में रविवार को एक दुखद हादसा हुआ, जब नामकरण संस्कार कार्यक्रम के दौरान एक मकान का छज्जा अचानक भरभराकर ढह गया।
इस हादसे में दो बालिकाओं की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि आसपास के लोग भी कुछ समझ पाते, उससे पहले ही घटना की चपेट में आ गए।
नामकरण संस्कार का कार्यक्रम था
यह हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ, जब श्रीपाल के पुत्र लीलाधर के घर नामकरण संस्कार कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्य हो रहे थे। घर के आंगन में चहल-पहल थी और आसपास टेंट आदि लगाए जा रहे थे। उसी दौरान पड़ोसी ओमकार के मकान का बाहर का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में 11 वर्षीय बालिका प्रेस्टिज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बालिका पूजा गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों बालिकाओं की हालत देखकर घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।घायल बालिका पूजा को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ा भेजा गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान पूजा ने भी दम तोड़ दिया।इसे भी पढ़ें- UP News: पीलीभीत-बरेली रेलवे लाइन पर ट्रेन पलटाने की कोशिश! ट्रैक पर रखा सरिया इंजन से टकराया