Move to Jagran APP

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो गुट भिड़े, फायरिंग

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो गुट भिड़े फायरिंग

By JagranEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 11:45 PM (IST)
Hero Image
आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो गुट भिड़े, फायरिंग

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो गुट भिड़े, फायरिंग

पीलीभीत,जेएनएन : शहर के घने इलाके में स्थित मद्दे की पुलिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो लोगों में कहासुनी हो गई। बाद में दोनों पक्षों की ओर से अन्य लोग भी जुटकर एकदूसरे पर हमलावर हो गए। इस दौरान तोड़फोड़ तथा फायरिंग भी की गई। गुरुवार की रात 10 बजे हुई घटना से अफरा तफरी का माहौल हो गया। सीओ सिटी समेत कई थानों का फोर्स व पीएसी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला मद्दे की पुलिया निवासी हसीब के मुताबिक मुहल्ले के ही खालिद का शाहरुख और अरबाज से विवाद हो गया। उन्होंने मौके पर जाकर दोनों पक्षों में बीच-बचाव करा दिया, जिसके बाद खालिद अपने करीब डेढ़ दर्जन साथियों के साथ उसके घर पर आ पहुंचा। घर के बाहर गाली गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपितों ने घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। जिससे मुहल्ले में अफरा तफरी मच गई। शोर-शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हसीब के मुताबिक धर्म पर टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ है। हालांकि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं लेकिन उनकी विचारधारा अलग अलग है। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी सुनील दत्त, सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर एकत्र भीड़ को डंडे फटकार कर खदेड़ा। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपितों के घर पर दबिश भी दी लेकिन वे सभी फरार हैं। सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।