Move to Jagran APP

UP Board Result 2024: सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर का जलवा बरकरार, 10वीं में अमन और 12वीं में देवेश व देवेंद्र बने टॉपर

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर का जलवा बरकरार है। सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के अमन गंगवार ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के छात्र देवेंद्र कुमार और देवेश इंटरमीडिएट के संयुक्त टापर रहे हैं। दोनों विद्यार्थियों ने 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला व बरेली परिक्षेत्र में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Sat, 20 Apr 2024 03:25 PM (IST)
Hero Image
हाईस्कूल यूपी टॉप टेन में अमन गंगवार ने हासिल किया स्थान
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर का जलवा बरकरार है।

बीते वर्ष की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं के टापर सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के नाम रहा है। जिले में हाईस्कूल का कुल परीक्षा परिणाम 84.51 प्रतिशत रहा। कुल पंजीकृत 24968 में से 19704 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के अमन गंगवार ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय के छात्र देवेंद्र कुमार और देवेश इंटरमीडिएट के संयुक्त टापर रहे हैं। दोनों विद्यार्थियों ने 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला व बरेली परिक्षेत्र में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

95 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रही स्मृति

सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के वंश शर्मा व अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर पीलीभीत की स्मृति वाजपेयी इंटरमडिएट में 95 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। गुरुनानक इंटर कालेज पूरनपुर की वंशिका व सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के आदित्य गंगवार ने इंटरमीडिएट में 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के अमन गंगवार ने 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान तथा बरेली परिक्षेत्र में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती विद्या मन्दिर बीसलपुर के ही हाईस्कूल के छात्र आदित्य गंगवार पुत्र रामकिशोर ने 96.33 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान तथा बरेली परिक्षेत्र में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर के आदित्य गंगवार पुत्र सुरेश पाल व अंश गंगवार ने 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें- UP Board 10th and 12th Toppers List: यूपी बोर्ड के रिजल्ट जारी, 10वीं में प्राची व 12वीं में शुभम ने किया टॉप; टॉपर्स लिस्ट…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।