यूपी: शराब के नशे में मास्टरजी ने बच्चों को मारा, जांच हुई तो खुल गई पोल; बीएसए ने की ये कार्रवाई
बीसलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सादिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेज बहादुर ने विद्यालय में शराब पीने का वीडियो पिछले माह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रधानाध्यापक के शराब पीकर बच्चों के साथ मारपीट करने अपने एक रिश्तेदार को अनाधिकृत रूप से विद्यालय में बुलाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 22 Nov 2023 05:05 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। विद्यालय में शराब पीकर बच्चों की पिटाई करने के मामले में दोषी पाए गए सादियां गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ब्लाक संसाधन केंद्र से संबद्ध कर दिया है।
यह है पूरा मामला
बीसलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सादिया प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक तेज बहादुर ने विद्यालय में शराब पीने का वीडियो पिछले माह इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रधानाध्यापक के शराब पीकर बच्चों के साथ मारपीट करने, अपने एक रिश्तेदार को अनाधिकृत रूप से विद्यालय में बुलाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर इस मामले की जांच बिलसंडा के खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद पांडे को सौंप गई थी। उन्होंने विद्यालय पहुंचकर आरोपों की जांच की थी। उन्होंने जांच पूर्ण कर रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी।
जांच रिपोर्ट में सामने आई ये बात
जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय में शराब पीकर बच्चों को पीटते हैं। कक्षा में गंदगी फैलाते हैं। विद्यालय समय में अपने रिश्तेदार प्रेमपाल को नियमों के विपरीत अपने साथ रखते हैं।
दिसंबर 2022 से 19 अक्टूबर 2023 तक 34 दिनों तक विद्यालय में अनुपस्थित रहे। 29 दिनों तक द्वितीय पाली में भी उन्होंने ड्यूटी नहीं की। विद्यालय में अलग-अलग वेशभूषा में आचरण के विपरीत आने में दोषी ठहराया गया है।
तत्काल प्रभाव से निलंबित
जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए बिलसंडा ब्लाक संसाधन केंद्र से संबद्ध कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक पर लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।