Move to Jagran APP

UP Weather Update: बारिश की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ का यूपी में पड़ेगा असर; पांच फरवरी तक ऐसा रहेगा मौसम

Pilibhit Weather तराई के जिले में शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जम्मू - कश्मीर और हिमाचल में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर तराई के जिले में भी आएगा। पहली से लेकर पांच फरवरी तक आसमान पर बादल उमड़ेंगे। इस दौरान हल्की बरसात होने का भी पूर्वानुमान है।

By Jagran News Edited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 28 Jan 2024 12:52 PM (IST)
Hero Image
UP Weather Update: बारिश की संभावना, पश्चिमी विक्षोभ का यूपी में पड़ेगा असर; पांच फरवरी तक ऐसा रहेगा मौसम
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। तराई में तीन दिन बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिससे पहली से लेकर पांच फरवरी तक आसमान पर बादल उमड़ेंगे। साथ ही छिटपुट बरसात होने का भी पूर्वानुमान है।

रविवार को सुबह फिर कोहरा आ गया। इस कारण लगातार दूसरे दिन भी धूप नहीं खिली। कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो जाने के कारण चालकों को फाग लाइटें जलाकर धीमी गति से अपने वाहन निकालने पड़े। इस दौरान हल्की हवा चल जाने से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है।

राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि तराई के जिले में शनिवार की रात न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

डा. ढाका के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर तराई के जिले में भी आएगा। पहली से लेकर पांच फरवरी तक आसमान पर बादल उमड़ेंगे। इस दौरान हल्की बरसात होने का भी पूर्वानुमान है।

डा. ढाका ने बताया कि बादल उमड़ने से शीतलहर के प्रभाव में कमी आएगी। साथ ही तापमान में भी कुछ बढ़ोत्तरी हो जाएगी। पांच फरवरी के बाद बादल छंट जाने पर धूप खिलने लगेगी।

ये भी पढे़ं -

Agra Weather Today: अचानक बदला मौसम, कोहरे के साथ बूंदाबांदी के आसार; लखनऊ इंटरसिटी 20 घंटे लेट

लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एथेनॉल से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर झाग ही झाग... रायते की तरह फैल गया केमिकल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।