UPPCL : इंसुलेटर में चिपक गई छिपकली, शहर में बत्ती गुल- गर्मी से जूझते रहे लोग
Pilibhit News in Hindi शहर में नकटादाना सब-स्टेशन की लाइन के इंसुलेटर में बुधवार की रात करीब नौ बजे एक छिपकली चिपक गई। इससे लाइन में फाल्ट हो गया। इसका परिणाम यह रहा कि निरंजन कुंज कालोनी बेनहर रोड अवध नगर एकता नगर अशोक कालोनी स्टेडियम रोड सुनगढ़ी अंबेडकर नगर सुरभि कालोनी आदि की बिजली आधी रात तक गुल रही।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था फिर पटरी से उतरने लगी है। इंसुलेटर में छिपकली चिपक जाने के कारण हुए फाल्ट से शहर में कई मुहल्लों, कालोनियों की बिजली आधी रात तक गुल रही। दिन में स्टोर सेंटर सब-स्टेशन की केबल कट जाने से समस्या रही। कई घंटे बिजली गुल रहने के कारण उपभोक्ता गर्मी में परेशान होते रहे।
शहर में नकटादाना सब-स्टेशन की लाइन के इंसुलेटर में बुधवार की रात करीब नौ बजे एक छिपकली चिपक गई। इससे लाइन में फाल्ट हो गया। इसका परिणाम यह रहा कि निरंजन कुंज कालोनी, बेनहर रोड, अवध नगर, एकता नगर, अशोक कालोनी, स्टेडियम रोड, सुनगढ़ी, अंबेडकर नगर, सुरभि कालोनी आदि की बिजली आधी रात तक गुल रही। इस दौरान उपभोक्ता परेशान होते रहे।
गुरुवार को सुबह स्टेशन रोड स्थित मीना बाजार में ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई। इससे पूरे इलाके की दो घंटे से अधिक समय तक बिजली ठप रही। उधर, दोपहर में स्टोर सेंटर सब-स्टेशन की अंडर ग्राउंड केबल कट जाने से समस्या पैदा हो गई। काफी देर तक कर्मचारी जुटे रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। तब नकटादाना से इस सब-स्टेशन की लाइन को जोड़कर बिजली आपूर्ति सुचारू हो सकी। उधर, दूधिया मंदिर रोड, लेखराज चौराहा, बरेली गेट, मुख्य बाजार में चूने वाली गली, चौक बाजार, राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चौराहा की बिजली शाम सवा सात बजे सुचारू हो सकी।
उपभोक्ताओं का कहना है कि नवरात्र में आपूर्ति व्यवस्था में अपेक्षित सुधार होने के बजाय स्थिति और खराब हो रही है। नवरात्र के पहले दिन ही विद्युत व्यवस्था लड़खड़ा गई। उधर, अवर अभियंता जहांगीर आलम के अनुसार सायं तक सभी फीडर चालू हो गए। त्योहारों पर आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।