Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में हाईवे तो बना दिया चकाचक, मगर कर दी यह एक बड़ी गलती- लोग हो रहे परेशान

बिजली न मिलने के कारण स्ट्रीट लाइटें रोशन नहीं हो सकी हैं। रात के समय तेज रफ्तार वाहन अक्सर डिवाइडर से टकरा जाते हैं। डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटों में रोशनी की अपील भी की गई थी लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। नेशनल हाईवे डिवीजन के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव का कहना है कि चार साल पूर्व से ज्यादा समय हो गया है।

By Devendrda DevaEdited By: Mohammed AmmarPublished: Fri, 08 Dec 2023 02:49 PM (IST)Updated: Fri, 08 Dec 2023 02:49 PM (IST)
National Highway : यूपी के इस जिले में हाईवे तो बना दिया चकाचक

संवाद सूत्र, गजरौला : कस्बे के होकर गुजर रहे पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे (730) पर एक किमी तक बने डिवाइडर पर लगवाई गईं स्ट्रीट लाइटें अरसे से ठप पड़ी हैं। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी अब तक जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है।

वर्ष 2016 -17 में चौड़ीकरण कर कस्बे में एक किलोमीटर तक बीच में डिवाइड बनाकर और एंगल व स्ट्रीट लाइटें लगाई गई। हाईवे के दोनों तरफ और बीच में 52 लाइट लगाई गई।र उन लाइटे में केवल चेक करने के लिए बिजली सप्लाई दी गई थी। उसके बाद कनेक्शन लिया ही नहीं गया।

बिजली न मिलने के कारण स्ट्रीट लाइटें रोशन नहीं हो सकी हैं। रात के समय तेज रफ्तार वाहन अक्सर डिवाइडर से टकरा जाते हैं। डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटों में रोशनी की अपील भी की गई थी लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।

नेशनल हाईवे डिवीजन के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव का कहना है कि चार साल पूर्व से ज्यादा समय हो गया है। एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया ठेका खत्म हो गया है। नया ठेका दिया जाएगा। उसके बाद लाइटों को बिजली कनेक्शन से जोड़कर रोशन किया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.