UP News : बुआ के घर आई थी लड़की, रात में युवक के साथ मिलकर कर दिया यह काम- पूरे गांव में किसी को नहीं हो रहा यकीन
Pilibhit News in Hindi वहीं आरोप लगाया कि किशोरी को बरेली जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव विधौली निवासी सोनू अपने सगे भाई रानू तथा मोनू की मदद से गुरुवार को सुबह बहला-फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया। किशोरी अपने साथ घर में रखी हुई बीस हजार रुपये की नकदी तथा सोने चांदी के जेवर भी ले गई।
संस, बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अपनी बुआ के बेटे की शादी में मेहमानी में आई किशोरी को एक युवक अपने दो भाइयों की मदद से भाग ले गया। किशोरी अपनी बुआ के घर से जेवर तथा नकदी भी साथ ले गई।
कोतवाली में लिखाई गई प्राथमिकी में क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने कहा कि उसके बेटे की शादी 3 जुलाई को होने वाली है। जिसमें उनके साले की 14 वर्षीय बेटी भी उनके घर शादी में शामिल होने पहले से आ गई थी।
आरोप लगाया कि किशोरी को बरेली जनपद के थाना भुता क्षेत्र के गांव विधौली निवासी सोनू अपने सगे भाई रानू तथा मोनू की मदद से गुरुवार को सुबह बहला-फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया। किशोरी अपने साथ घर में रखी हुई बीस हजार रुपये की नकदी तथा सोने चांदी के जेवर भी ले गई। पुलिस का कहना है कि किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।