Move to Jagran APP

बीजेपी से ट‍िकट कटने के बाद वरुण गांधी का पहला र‍िएक्‍शन, पीलीभीत से चुनाव लड़ने को लेकर कर द‍िया ये बड़ा एलान

Varun Gandhi बीजेपी से ट‍िकट कटने के बाद सांसद वरुण गांधी के अगले कदम का इंतजार उनके समर्थक कर रहे थे। सांसद से जुड़े उनके करीबी समर्थक भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे लेक‍िन अब खुद वरुण गांधी की प्रत‍िक्र‍िया सामने आ गई है। वरुण ने बुधवार को पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा एलान क‍िया है।

By Agency Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 27 Mar 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
बीजेपी से ट‍िकट कटने के बाद सामने आया वरुण गांधी का पहला र‍िएक्‍शन।
एजेंसी, नई द‍िल्ली। UP Lok Sabha Chunav: भाजपा से ट‍िकट कटने के बाद मौजूदा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) का पहला र‍िएक्‍शन सामने आया है। वरुण गांधी ने बुधवार को एलान करते हुए कहा क‍ि वह पीलीभीत सीट से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

वरुण गांधी ने कहा, ''बिना किसी भेदभाव के अपने निर्वाचन क्षेत्र और उसके लोगों की भलाई और कल्याण के लिए किए गए मेरे सभी ईमानदार योगदानों के बावजूद मेरे साथ क्या हुआ, इसकी मुझे उम्मीद नहीं थी।'' भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा, "जितिन प्रसाद ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, जो नामांकन प्रक्रिया के समापन का प्रतीक है।"

पीलीभीत 1989 से भाजपा सांसद मेनका और फिर वरुण गांधी का गढ़ रहा है, जब उन्होंने जनता दल के बैनर तले इस निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पहली लोकसभा जीत हासिल की थी।

वह 1991 का चुनाव हार गई थीं, लेकिन 1996 में उन्होंने फिर से पीलीभीत सीट जीत ली और 1996, 1998, 1999 और 2004 में भी इस सीट से जीतती रहीं।

2009 में उन्होंने वरुण गांधी को कमान सौंपी जो बीजेपी के चुनाव चिह्न पर जीते थे। मेनका गांधी 2009 में सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर स्थानांतरित हो गईं, 2014 में पीलीभीत लौट आईं और 2019 में वापस सुल्तानपुर चली गईं। बता दें, 1989 के बाद यह पहला चुनाव होगा, जब मेनका गांधी और उनके बेटे पीलीभीत से मैदान में नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें: पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन, मंत्री समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

यह भी पढ़ें: वरुण गांधी के बाद पीलीभीत में भाजपा के सामने नई चुनौती, इस दिग्गज नेता ने दिखाए बगावती सुर; कर सकते हैं नामांकन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।