Varun Gandhi News: गांधी परिवार की परंपरागत सीट है पीलीभीत; आज नामांकन का आखिरी दिन, सांसद वरुण गांधी के अगले कदम का इंतजार
Pilibhit Lok Sabha Seat Latest Update सांसद वरुण गांधी के अगले कदम का इंतजार उनके समर्थक कर रहे हैं। मेनका छह बार तो वरुण गांधी यहां से दो बार चुनाव जीते हैं। सांसद से जुड़े उनके करीबी समर्थक भी इस मामले पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी भी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं।
देवेंद्र देवा, पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी से टिकट कटने के बाद सांसद वरुण गांधी के समर्थकों में सन्नाटा है। सांसद वरुण गांधी का अगला कदम क्या होगा? इसे लेकर ही तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का बुधवार को अंतिम दिन है।
ऐसे में सांसद वरुण गांधी की ओर से अपने समर्थकों को किसी तरह का कोई संदेश अभी तक नहीं दिया गया है। फिलहाल सभी की निगाहें बुधवार पर टिकी हैं।
वरुण का नाम काटकर दिया जितिन प्रसाद को टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने 24 मार्च को देररात जारी सूची में सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर उनके स्थान पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार घोषित किया है। टिकट कटने के बाद सांसद वरुण गांधी के समर्थकों में सन्नाटा सा पसर गया।ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: बीएसपी से डील फाइनल! कृष्णा पटेल और पल्लवी यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव, लखनऊ में होगी घाेषणा
कुछ दिन पहले ही सांसद के निजी सचिव कमलकांत ने यहां पहुंचकर नामांकन पत्र के चार सेट खरीदे थे। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि सांसद वरुण गांधी पीलीभीत लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अब नामांकन दाखिल करने का बुधवार को अंतिम दिन है। जबकि सांसद वरुण गांधी की ओर से स्थानीय समर्थकों को अभी तक किसी तरह का कोई संदेश नहीं मिला है। जिस कारण सांसद वरुण गांधी का अगला कदम क्या होगा? यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: कितने पढे-लिखे और मालदार हैं आपके प्रत्याशी, जिन्हें आप सौंपने जा रहे हैं अपने संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।