Move to Jagran APP

Pilibhit News : नाली बंद करने के विरोध में आत्मदाह की चेतावनी, SDM के आश्वासन के बाद माना युवक

बताया कि विगत 24 जून को लेखपाल ने उस स्थान पर नाली का चलना अंकित किया था। उसके बावजूद नाली बंद करके खड़ंजा लगाया जा चुका है। नाली को पुनः खुलवाकर कार्रवाई की जाए। उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे ने पीड़ित परिवार को गांव पहुंचकर जांच करने के उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इससे संतुष्ट होकर ग्रामीण अपने घर वापस लौट गया।

By Devendrda Deva Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 07 Oct 2024 08:13 PM (IST)
Hero Image
आत्मदाह की चेतावनी मिलने के बाद एसडीएम गांव पहुंचे थे।

संवाद सहयोगी, जागरण। बीसलपुर : मकान के पास से निकल रही नाली को प्रधान पति द्वारा बंद कराकर खड़ंजा लगाने के विरोध में ग्रामीण परिवार सहित आत्मदाह करने तहसील पहुंच गया। सूचना मिलते ही एसडीएम ने किसान को जांच करने का आश्वासन देकर वापस भेज दिया।

ग्राम भोगपुर निवासी मलखान सिंह अपनी पत्नी रेनू देवी, भाभी रामश्री, भतीजे अमित व परिवार के अन्य लोगों के साथ तहसील पहुंचा। जहां उसने आत्मदाह की चेतावनी दी। कहा कि गांव में उसका खेत नंबर 299 स्थित है। इसके पूर्व दिशा में नाली चल रही थी। इस नाली को प्रधान पति ने बंद करके खड़ंजा डलवा दिया। जिससे उसके खेत में तालाब का पानी भर रहा है। उसकी फसल नष्ट हो रही है। जिससे उसके परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकेगा।

बताया कि विगत 24 जून को लेखपाल ने उस स्थान पर नाली का चलना अंकित किया था। उसके बावजूद नाली बंद करके खड़ंजा लगाया जा चुका है। नाली को पुनः खुलवाकर कार्रवाई की जाए। उप जिलाधिकारी नागेंद्र पांडे ने पीड़ित परिवार को गांव पहुंचकर जांच करने के उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इससे संतुष्ट होकर ग्रामीण अपने घर वापस लौट गया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें