Move to Jagran APP

Weather Update: यूपी में बदला मौसम, हीटवेब से मिली राहत, पीलीभीत में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना

Weather Update Pilibhit तराई में मौसम ने करवट ली तेज गरज के साथ बरसात से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दाे दिन बादल और बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरने और न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावनाए हैं। वहीं इस दौरान हीटवेब से अगले 48 घंटे के लिए राहत मिलेगी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 11 May 2024 08:02 AM (IST)
Hero Image
Pilibhit Weather: तराई में मौसम ने करवट ली, तेज गरज के साथ बरसात
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। Weather Update: तराई के जिला पीलीभीत में शनिवार सुबह मौसम ने करवट ली। इसके बाद आसमान में काले बादल घुमड़ने लगे। फिर तेज गरज के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। शनिवार सुबह मौसम का मिजाज बदलने से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए।

कई दिन से गर्मी से परेशान लोगों ने तापमान में गिरावट आने से राहत महसूस की है। शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे से अचानक आसमान में काले बादल घिरने लगे। देखते देखते अंधेरा सा छा गया। जिसके बाद बरसात होने लगी।

तापमान में गिरावट आने की है संभावना

राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. शैलेंद्र सिंह ढाका के अनुसार मौसम में आए बदलाव से जनपद के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तथा न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

Read Also: UP Weather Update: आगरा में तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश, वाराणसी में बादल पहुंचा रहे राहत, जानिए कैसा रहेगा आज यूपी के मौसम का हाल

ये भी पढ़ेंः Agra: रेलवे की चेकिंग में मची खलबली; कार्रवाई के डर से शौचालय और सीट के नीचे छिपे यात्री, 741 बेटिकट मिले

24 घंटे बादल छाए रहेंगे

अगले 24 घंटे भी जनपद में बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है। डा. ढाका के अनुसार जिन खेतों में गेहूं की कटाई होने के बाद जुताई की जानी है, इसके लिए यह बरसात काफी फायदेमंद है। इसी तरह गन्ना की फसल को भी इस बरसात से लाभ मिलेगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।