Pilibhit News: डीएम ऑफिस के सामने महिला ने खाया जहर, मची खलबली; एंबुलेंस बुलाकर पहुंचाया अस्पताल
पीलीभीत में जिलाधिकारी से मिलने के लिए एक महिला आई थी। अपराह्न करीब ढाई बजे जब डीएम कार्यालय में नहीं मिले तो सामने के पार्क में जाकर महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने स्थित पार्क में एक महिला ने जहर खा लिया। जिससे महिला की हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू कर दिया है। अपर जिलाधिकारी, सदर के एसडीएम व सदर कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और महिला का हालचाल लिया। महिला के बेटे ने बैंक से ऋण लिया था। बैंक के अधिकारी ऋण की वसूली के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे। इसी प्रकरण में महिला ने जहर खा लिया।
बेटे ने बैंक से लिया था कर्ज
बीसलपुर के मुहल्ला दुर्गा प्रसाद निवासी रेखा रानी के पास जिलाधिकारी को संबोधित एक प्रार्थना पत्र मिला है। इसमें कहा गया कि उसके पुत्र विकास गंगवार ने अपनी दुकान चलाने के लिए बैंक आफ बड़ौदा शाखा से ऋण लिया था। वह इसमें गवाह रही है। बेटे का चाल चलन ठीक नहीं था। वह दुकान बंद करके बीसलपुर छोड़कर कहीं चला गया।बताया कि उसने व पति राजेश्वर प्रसाद ने तीन-चार साल पहले ही बेटे से संबंध विच्छेद कर लिए थे। पति बीमारी के कारण दिव्यांग हो गए हैं। संपत्ति के नाम पर मकान था। वह बीमारी का इलाज कराने में बिक गया। ऐसी स्थिति में भी बैंक के अधिकारी उसे ऋण अदा करने का दबाव डालते हुए परेशान कर रहे हैं।
बताया जा रहा कि महिला जिलाधिकारी से मिलकर मदद के लिए गुहार लगाने पहुंची थी। अपराह्न करीब ढाई बजे जब डीएम कार्यालय में नहीं मिले तो सामने के पार्क में जाकर महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को बहोशी की हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ऋतु पूनिया, सदर के एसडीएम देवेंद्र सिंंह, सदर कोतवाल आदि जिला अस्पताल पहुंच गए। एडीएम का कहना है कि महिला ने जहर क्यों खाया, इसकी जांच करा रहे हैं। फिलहाल महिला का बेहतर ढंग से इलाज करने के लिए चिकित्सकों को निर्देशित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - Triple Murder Case: मेरठ के गुदड़ी बाजार हत्याकांड के सभी आरोपित दोषी करार, पांच अगस्त को सुनाई जाएगी सजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।