Move to Jagran APP

'तू जहर खा ले बाकि हम देख लेंगे' थाना प्रभारी के कहने पर दुष्कर्म पीड़िता ने खा लिया जहर! अब वीडियो हो रहा वायरल

युवती की वीडियो स्वजन ही बना रहे थे। कहते हुए नजर आ रही थी उसे बहुत बेचैनी हो रही है। कोई आराम वाला इंजेक्शन लगवा दो। अस्पताल में ही किसी ने पूछा कि कोई देखने आया या नहीं तो युवती ने कहा कि अभी तक कोई भी देखने नहीं आया। इसी बीच स्वजन का आरोप था कि अस्पताल में लाने के बाद से किसी ने युवती का इलाज नहीं किया।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:42 PM (IST)
Hero Image
एसपी पीलीभीत ने मामले की जांच सीओ को सौंपी है।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। एसओ ने मेरी जान ले ली...। उन्हीं ने कहा था कि जहर खा ले, हम देख लेंगे...। कोई तो मुझे बचा लो...बहुत आग पड़ रही है। यह शब्द कहते हुए दुष्कर्म पीड़ित युवती ने अंतिम सांस ली। वह आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने के चलते बार-बार थाने के चक्कर काट रही थी मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

जहर खाने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे पीलीभीत से बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां मृत्यु से पहले उसके तड़पने के कई वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुए। जिसमें वह अमरिया थाने के प्रभारी पर गंभीर आरोप लगा रहीं थी। इस मामले में एसपी अविनाश पांडेय ने सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी को मामले की जांच सौंपी हैं।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का लगाया था आरोप

अमरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने लगभग आठ माह पूर्व क्षेत्र के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी लिखाई थी। पुलिस ने साक्ष्यों के आभाव में मामले में तीन महीने पहले फाइनल रिपोर्ट लगा दी। मगर सीओ सदर ने फाइनल रिपोर्ट वापस कर दोबारा विवेचना के निर्देश दिए। मामले की विवेचना अभी भी चल रही है।

कार्रवाई के लिए बार-बार थाने के चक्कर काट रही थी युवती 

उधर दूसरी ओर युवती कार्रवाई के लिए बार-बार थाने में चक्कर काट रही थी। इसी बीच युवती को जानकारी मिली कि आरोपित युवक दूसरी जगह शादी कर रहा है। इससे परेशान वह फिर थाने पहुंची और पुलिस से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की। मरने से पहले तड़पते हुए युवती के वीडियो के अनुसार आरोप है कि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की। वह कई बार चक्कर काट चुकी। कोई कार्रवाई नहीं हुई।

एसपी ने सीओ को सौंपी मामले की जांच 

थाने के एसओ ने कहा कि जहर खा ले...। तो खा लिया अब आग पड़ रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना हैं कि युवती ने थाने आने से पूर्व ही जहर खाने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे बुधवार देर रात बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि प्रसारित वीडियो का मामला संज्ञान में है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी को सौंपी गई है।

तड़प रही थी पीड़ित, न डाक्टर आए न स्टाफ, बोला आक्सीजन भी नहीं है

बरेली : युवती की वीडियो स्वजन ही बना रहे थे। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रही थी कि उसे बहुत बेचैनी हो रही है। कोई आराम वाला इंजेक्शन लगवा दो। अस्पताल में ही किसी ने पूछा कि कोई देखने आया या नहीं तो युवती ने कहा कि अभी तक कोई भी देखने नहीं आया।

इसी बीच स्वजन का आरोप था कि अस्पताल में लाने के बाद से किसी ने युवती का इलाज नहीं किया। जब वह स्टाफ के पास पहुंचे कहा कि उसे आक्सीजन ही लगा दें तो उसके लिए भी मना कर दिया गया। कहा कि आक्सीजन नहीं हैं। आरोप है कि जब युवती की मृत्यु हो गई तो एक स्टाफ ने आकर आक्सीजन मास्क लगा दिया। जिससे कोई बात आगे न बढ़े।

यह भी पढ़ें : जहर खाकर थाने पहुंची युवती, पुलिस से बोली- मेरे प्रेमी को गिरफ्तार करके लाओ; थानाध्यक्ष की नौकरी पर आई आंच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।