यूपी के इस जिले में एसओ समेत 10 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर, जानें क्यों किया गया बदलाव?
Pratapgarh News इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को नवाबगंज से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के लिए कार्यमुक्त किया गया। इंस्पेक्टर आलोक कुमार को पुलिस लाइन से साइबर थाना प्रभारी बनाया गया। रेखा देवी को एसओ कोहंड़ौर से फतेहपुर तबादले पर कार्यमुक्त किया गया। उनकी जगह प्रीति कटियार विशेष जांच प्रकोष्ठ से थानाध्यक्ष बनीं। एसओ बाघराय संजय पांडेय को फतेहपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षकों व एसओ समेत 10 का तबादला किया गया है। लंबे समय से जेठवारा में जमे कोतवाल अभिषेक सिरोही को आखिकार हटाकर कोतवाल फतनपुर बनाया गया है। विवादित छवि वाले सिरोही के कार्यकाल में कई बार कार्रवाई व हटाने की मांग होती रही। कई बार लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था।
इसी प्रकार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को नवाबगंज से सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के लिए कार्यमुक्त किया गया। इंस्पेक्टर आलोक कुमार को पुलिस लाइन से साइबर थाना प्रभारी बनाया गया। रेखा देवी को एसओ कोहंड़ौर से फतेहपुर तबादले पर कार्यमुक्त किया गया। उनकी जगह प्रीति कटियार विशेष जांच प्रकोष्ठ से थानाध्यक्ष बनीं। एसओ बाघराय संजय पांडेय को फतेहपुर के लिए कार्यमुक्त किया गया।
निकेत भारद्वाज को एसओ उदयपुर से थानाध्यक्ष बाघराय बनाया गया
निकेत भारद्वाज को एसओ उदयपुर से थानाध्यक्ष बाघराय बनाया गया। राधेबाबू एसएसआइ थाना लीलापुर से प्रमोट होकर थानाध्यक्ष उदयपुर बनाए गए। धर्मेंद्र सिंह को एसओ फतनपुर से सिराेही की जगह थानाध्यक्ष जेठवारा व धीरेंद्र ठाकुर थाना लीलापुर से थानाध्यक्ष नवाबगंज बनाए गए हैं।पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सबसे कहा है कि नई तैनाती पर सब कार्य अविलंब शुरू कर दें। पब्लिक से मर्यादित व्यवहार करें। थानों पर पीड़ितों को न्याय दें।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ पहुंची NIA की टीम, सार्थक मिश्रा के घर पर मारा छापा; आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।