प्राकृतिक आपदाओं की वजह है असंतुलन
-एमएम पीजी कालेज कालाकांकर में कार्यक्रम
-फोटो-14 पीआरटी 3-
----------
परियांवा, प्रतापगढ़ : वायु और जल के दिन प्रतिदिन प्रदूषित होने, वाहनों से बढ़ते उत्सर्जन और अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण के कारण परिस्थितिकीय असंतुलन उत्पन्न हो जाता है। इससे प्राकृतिक आपदाएं बढ़ जाती हैं।
उक्त विचार कालाकांकर स्थित एमएम पीजी कालेज के प्राचार्य डा. शिव प्रकाश अग्निहोत्री ने कालेज में आयोजित गंगा प्रदूषण व्याख्यान माला संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से नदियों को चार भागों में वर्गीकृत किया गया है। हिमालय की नदियां बारहमासी हैं, जिन्हें पानी आमतौर से बर्फ पिघलने से मिलता है। इनमें वर्ष भर निर्वाद प्रवाह रहता है। मानसून के महीनों में हिमालय में भारी वर्षा होती है, जिससे नदियों पानी बढ़ जाने के कारण अक्सर बाढ़ आ जाती है। केंद्रीय जल आयोग सही समय पर सूचना नहीं दे पा रहा है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ है। इस मौके पर डा. प्रदीप कुमार सिंह व डा. घनश्याम यादव प्रबंधक ने भी विचार व्यक्त किए। व्याख्यान माला में डा. राम करन यादव, डा. सूर्यभान सिंह, डा. अनुराग शुक्ल, डा. रेखा सिंह, डा. वीरेंद्र सिंह,डा. अजय त्रिपाठी, डा. शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। व्याख्यान माला का उद्घाटन पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने किया।
-------------
बच्चों ने जुटाई सहायता राशि
प्रतापगढ़ : जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल मीरा भवन के बच्चों ने पहल की है। कार्यकारी निदेशक राकेश सिंह व अलका सिंह की प्रेरणा से प्रिंसिपल शहजीन खान व शिक्षिका प्रीति शुक्ला के संयोजन में बच्चों ने सामूहिक योगदान देकर 11 हजार रुपये का चेक डीएम सुरेंद्र सिंह को शनिवार को सौंपा। डीएम ने बच्चों के प्रयास व संवेदनाओं को सराहा। उनके साथ आपदा के कारण व बचाव पर चर्चा भी की। कहा कि सभी को पीड़ितों की मदद में आगे आना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।