Move to Jagran APP

प्रयागराज मंडल के 151 रेलवे स्टेशन पर यात्री टिकट सुविधा केंद्र के लिए आवेदन शुरू, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

प्रयागराज मंडल में सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर निजी एजेंट आरक्षित व अनारक्षित दोनों तरह के टिकट उपलब्ध कराएंगे। निजी भागीदारी बढ़ाने व यात्रियों को टिकट सुविधा के नए विकल्प उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएसके) स्थापना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रयागराज मंडल के सभी 151 रेलवे स्टेशन के बाहर केंद्र खोलने के लिए तीन वर्ष का ठेका दिया जाएगा।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Sat, 03 Aug 2024 03:26 AM (IST)
Hero Image
वेबसाइट पर भी सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। आरक्षित व अनारक्षित टिकट में निजी भागीदारी बढ़ाने व यात्रियों को टिकट सुविधा के नए विकल्प उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएसके) स्थापना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर निजी एजेंट आरक्षित व अनारक्षित दोनों तरह के टिकट उपलब्ध कराएंगे। 

प्रयागराज मंडल के सभी 151 रेलवे स्टेशन के बाहर केंद्र खोलने के लिए तीन वर्ष का ठेका दिया जाएगा। केंद्र खोलने के लिए रेल यात्रा सेवा टिकट एजेंट के रूप में कार्य चुके व्यक्ति, रेल यात्रा एजेंट, जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक एजेंट व आईआरसीटीसी द्वारा नियुक्ति किए टिकट एजेंट 29 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। 

इसी दिन निविदा खुलेगी। फार्म ऑनलाइन के अलावा मीरजापुर, मानिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, इटावा, टूंडला व अलीगढ़ से मिलेंगे। 

एनसीआर के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह के मुताबिक वाईटीएसके के लिए आवेदन वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, रेल प्रबंधक कार्यालय एनसीआर प्रयागराज व उप मुख्य यातायात प्रबंधक एनसीआर, स्टेशन बिल्डिंग कानपुर में 29 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। वेबसाइट पर भी सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई हैं।

अभी इन योजनाओं से मिल रहा टिकट

साधारण टिकट के लिए अभी स्टेशन विंडो, एटीवीएम व यूटीएस एप से टिकट दिया जा रहा है। जिन स्टेशनों पर टिकट काउंटर नहीं है वहां स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) से सुविधा मिल रही। 

इसके अलावा जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) व यात्री टिकट सुविधा केंद्र (वाईटीएसके) भी यात्रियों को टिकट उपलब्ध करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bareilly News : कई को टक्कर मार बीडीए उपाध्यक्ष आवास के सामने पेड़ में घुसी कार, मची अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें: Badaun News : बदायूं में रूह कंपा देने वाली घटना- चलती बाइक पर गिरी हाईटेंशन लाइन, जिंदा जल कर पति-पत्नी की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।