UP News: प्रतापगढ़ में CBI के छापे से मचा हड़कंप, डाककर्मी के बेटे को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
सीबीआई ने प्रतापगढ़ में छापेमारी कर डाक पर्यवेक्षक के बेटे को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। आरोपी पिता के साथ मिलकर डाकघर में काम करता है। लालगंज में एक डाककर्मी के न मिलने पर उसके पिता को भी पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है। निरीक्षण रिपोर्ट के एवज में घूस मांगने की शिकायत विभाग के एक कर्मी ने ही की थी।
संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। सीबीआई ने बुधवार को सांगीपुर के डाक पर्यवेक्षक के बेटे को 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ा। वह पिता के सहयोग में डाकघर में ही काम करता है। वहीं लालगंज में एक डाककर्मी के न मिलने पर उसके पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई।
निरीक्षण रिपोर्ट के एवज में घूस मांगने की शिकायत विभाग के कर्मी ने ही की थी। सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने अभी हाल ही में शहर में छापा मारा था। वहां एक डाककर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि सांगीपुर और लालगंज में टीम ने दस्तक देकर खलबली मचा दी।
10 सदस्यीय टीम सबसे पहले लालगंज उप डाकघर पहुंची। वहां पर उसे तैनात विमलेश कुमार की तलाश थी। कहीं से भनक लग जाने पर वह अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला। इसके बाद टीम ने सुराग लगाकर सांगीपुर के देवरी डाकघर पर छापा मारा।
इसे भी पढ़ें-VIDEO: दूल्हे के स्वागत में उड़े 20 लाख रुपये! जांच करने पहुंची पुलिस, लोगों कहा- चूरन वाला नोट था
वहां डाक पर्यवेक्षक रामकृष्ण पांडेय के पुत्र नीरज पांडेय को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इसके कुछ देर बाद विमलेश के पिता को भी सांगीपुर बाजार से हिरासत में लेने की बात सामने आई। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
दरअसल, ननौती में तैनात पोस्टमैन विनोद कोरी ने सीबीआई से शिकायत की थी कि विमलेश ने उससे अपने डाकघर की वार्षिक निरीक्षण रिपोर्ट लगाने के बदले रिश्वत मांगी थी। कुछ पैसे उसने दिए हैं, 50 हजार और देने का वह दबाव डाल रहा था।
कहा था कि बाकी का पैसा नीरज के पास पहुंचा देना। इस शिकायत पर सीबीआई ने कई दिन यहां का इनपुट जुटाने के बाद बुधवार को छापा मारा। नीरज को घूस लेते पकड़ लिया। इससे वहां खलबली मच गई। उसे लेकर टीम सांगीपुर थाने चली आई।इसे भी पढ़ें-यूपी में नवंबर की ठंड ने पकड़ी रफ्तार, दिसंबर में दिखेगा असर; पढ़िए IMD का ताजा रिपोर्ट
इसके बाद कुछ और कर्मियों की तलाश में अन्य स्थानों पर छापा मारा। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि सीबीआइ टीम आने की जानकारी है। टीम ने जांच के बाद गिरफ्तारी की है। आरोपी से देर रात तक सीबीआई पूछताछ करती रही। इस बारे में डाक विभाग के आला अधिकारी पहले की तरह चुप्पी साधे रहे।क्या कहते हैं एसपी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।