सीओ जियाउल हक हत्याकांड की जांच को कुंडा पहुंची CBI, राजा भैया की भूमिका की जांच का SC ने दिया है आदेश
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सीओ जियाउल हक हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की भूमिक की जांच के लिए सीबीआई कुंडा पहुंच गई है। इस दौरान सीबीआई की पांच सदस्यों की टीम अधिकारियों से मिलने के बाद बलीपुर भी गई।
By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Thu, 19 Oct 2023 08:02 AM (IST)
संसू, कुंडा। बहुचर्चित सीओ जियाउल हक हत्याकांड की जांच सीबीआइ ने फिर शुरू कर दी है। कुंडा के बलीपुर में एक दशक पहले हुए इस कांड में पूर्व मंत्री, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की भूमिका फिर से खंगालने का आदेश हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिया है।
सर्किल कुंडा के सीओ रहे जियाउल हक को भीड़ में घेरकर उस वक्त बेरहमी से मार दिया गया था, जब वह दो मार्च, 2013 की रात हथिगवां के बलीपुर गांव में प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद बिगड़ रहे हालात को कंट्रोल करने गए थे। उनको लाठी-डंडे से पीटने के बाद गोलियां भी मारी गईं थीं। इस कांड में अन्य के साथ रघुराज प्रताप को साजिश का आरोपित बनाते हुए नामजद किया गया था।
सीबीआइ ने इस कांड की जांच करने के बाद रघुराज प्रताप व उस वक्त उनके करीबी रहे गुलशन यादव व कुछ अन्य को क्लीन चिट दे दी थी। इसके खिलाफ सीओ की पत्नी परवीन आजाद ने कोर्ट की शरण ली थी। उन्होंने घटना के एक आरोपित द्वारा जेल से लिखे गए पत्र को आधार बनाते हुए पूर्व मंत्री की भूमिका को फिर से जांचने का अनुरोध किया था।
इसके बाद कोर्ट से मिले आदेश पर सीबीआइ की पांच सदस्यीय टीम बुधवार को यहां पहुंची। वह गांव में गई। लोगों से बात करना चाही, लेकिन लोग टीम देखकर किनारा करने लगे। बाद में कुछ लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त बताया कि दो गाड़ियों से कुछ लोग आए थे, लेकिन वह लोग कौन थे, इसकी जानकारी नहीं है। एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि सीबीआइ टीम आई थी। वह कहां गई, किससे मिली, इस बारे में जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: क्या मिलेगी ज्ञानवापी में पूजा-अर्चना की अनुमति! मामले में मंदिर-मस्जिद पक्ष आज करेंगे जिरह
यह भी पढ़ें: UP Electricity: वाराणसी में मीटरों का टोटा, बिना हिसाब चल रहे 1700 कनेक्शन; लाखों का नुकसान झेल रहा विभाग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।