पद्मावत एक्सप्रेस में माह भर में 26 बार चेन पुलिंग, रेल मंत्रालय तक पहुंचा मामला; स्टापेज न होने पर भी खड़ी होती है ट्रेन
Indian Railway दिल्ली से प्रतापगढ़ तक चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में आए दिन हो रही चेन पुलिंग का मामला रेल मंत्रालय तक पहुंच गया है। ट्रेन का चिलबिला जंक्शन पर स्टापेज न होने के बावजूद चेन पुलिंग कर गाड़ी को वहां पर रोक दिया जा रहा है। ट्रेन वहां पर कई मिनट तक खड़ी रहती है। इससे आरपीएफ की किरकिरी हो रही है।
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। दिल्ली से प्रतापगढ़ तक चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में आए दिन हो रही चेन पुलिंग का मामला रेल मंत्रालय तक पहुंच गया है। ट्रेन का चिलबिला जंक्शन पर स्टापेज न होने के बावजूद चेन पुलिंग कर गाड़ी को वहां पर रोक दिया जा रहा है।
ट्रेन वहां पर कई मिनट तक खड़ी रहती है। इससे आरपीएफ की किरकिरी हो रही है। फजीहत से बचने के लिए आरपीएफ अज्ञात पर रेलवे एक्ट का केस दर्ज कर देती है। एक माह में ही 26 बार चेन पुलिंग होने का मैसेज डीआरएम कार्यालय तक पहुंच गया है। अब आरपीएफ ऐसे लोगों पर खास नजर रखेगी।
चिलबिला जंक्शन होकर गुजरती है ट्रेन
दिल्ली से मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन को आने वाली पद्मावत एक्सप्रेस रोजाना सुबह चिलबिला जंक्शन होकर गुजरती है। यह ट्रेन सुबह करीब आठ बजे चिलबिला जंक्शन से होकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के लिए आती है। इस ट्रेन में तमाम ऐसे यात्री सफर करते हैं, जिनको पट्टी, ढकवा, मंगरौरा, मदाफरपुर, कोहंड़ौर आदि स्थानों पर जाना होता है। उनके लिए चिलबिला जंक्शन नजदीक पड़ता है।मगर पद्मावत एक्सप्रेस चिलबिला जंक्शन नहीं रुकती है। ऐसे में यात्री आए दिन ट्रेन को चेन पुलिंग करके रोक दे रहे हैं। दिसंबर माह की बात करें तो एक माह में ट्रेन की 26 बार चेन पुलिंग हुई है। इससे हर रात ट्रेन पांच से आठ मिनट तक खड़ी हो जा रही है। आरपीएफ के आने तक चेन पुलिंग करने वाले लोग अपने गंतव्य के लिए निकल चुके होते हैं।आरपीएफ अपने बचाव में रेलवे एक्ट में केस दर्ज कर देती है। इसके बाद जांच होती रहती है। चेन पुलिंग से निजात कैसे मिले। इस पर आरपीएफ मंथन कर रही है। आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पद्मावत एक्सप्रेस की चेन पुलिंग करने रेलवे एक्ट में केस दर्ज किया जाता है। ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: दुबई से पति ने दी हत्या की सुपारी, देवर ने दोस्तों संग पहले भाभी से किया दुष्कर्म; फिर सेप्टिक टैंक में फेंका शव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।