Move to Jagran APP

Dogs ने निभाई वफादारी, जहरीले सांप Cobra से अपने मालिक की कैसे बचाई जान, पढ़ें राेचक घटना

वाकया प्रतापगढ़ जनपद का है। सपेरा सांप को पकड़‍कर ले गया। इसके बाद डाक्टर के परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। डाक्‍टर हरिशंकर तिवारी उनके परिवार के लोगों ने श्‍वानों की वफादारी पर उन्‍हें गले लगा लिया। वहीं ग्रामीण भी उनकी प्रशंसा करने से नहीं थक रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Fri, 14 Oct 2022 12:07 PM (IST)
Hero Image
प्रतापगढ़ में कोबरा सांप से अपने मालिक की जान बचाने वाले तीन श्‍वानों की हर ओर तारीफ हो रही है।
प्रतापगढ़, जेएनएन। श्‍वान यानी कुत्‍तों की वफादारी के किस्‍से तो अनेक सुने और देखे होंगे। उनकी वफादारी का एक और नमूना यूपी के प्रतापगढ़ जिले में भी देखने को मिला। घर में पले श्‍वानों ने अपने मालिक की जहरीले सांप कोबरा से जान बचाई। जिस डाक्‍टर की जान बची, उन्‍होंने प्‍यार से तीनों श्‍वानों को गले से लगा लिया। यह रोचक घटना आप भी पढ़ें। जानें कि किस तरह उनके कारण कारण डाक्‍टर की जान बच सकी।

प्रतापगढ़ के महेशगंज की घटना : प्रतापगढ़ जिले के महेशगंज इलाके में पिछले दिनों की घटना है। यहां के लखपेडा कोटा भवानीगंज गांव में दिवाकर तिवारी उर्फ डब्लू के पिता हरिशंकर तिवारी डाक्टर हैं। डा. हरिशंकर तिवारी श्‍वान के शौकीन हैं। उन्‍होंने कई वर्षों से तीन श्‍वानों को पाल रखा है।

श्‍वानों के भौंकने से खुली नींद तो डाक्‍टर ने सामने देखा कोबरा सांप : रात में डाक्टर हरिशंकर तिवारी घर में सो रहे थे। उनके पाले गए तीनों श्‍वान भौंकने लगे। लगातार भौंकने पर उनकी नींद खुल गई। डाक्‍टर ने अपने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो सामने एक कोबरा सांप फन फैलाए दिखा। उन्‍होंने इसकी जानकारी परिवार के अन्‍य लोगों को दी। शोर शराब होने पर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे।

सपेरे ने सांप को पकड़ा, गांव में श्‍वानों की वफादारी की चर्चा : तत्‍काल ग्रामीणों ने क्षेत्र के एक सांप पकड़ने वाले सपेरे को बुलाया। वह वहां पहुंचा और सांप को पकड़‍कर ले गया। इसके बाद डाक्टर के परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। डाक्‍टर हरिशंकर तिवारी, उनके परिवार के लोगों ने श्‍वानों की वफादारी पर उन्‍हें गले लगा लिया। वहीं ग्रामीण भी उनकी प्रशंसा करने से नहीं थक रहे हैं।

पिछले वर्ष मालिक की सांप से जान बचाने वाले श्‍वान की मौत हुई थी : उल्‍लेखनीय है कि ऐसी ही घटना एक वर्ष पूर्व भी हो चुकी है। डाक्टर के एक पालतू श्‍वान ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए सांप से लड़ा था। अपने मालिक की तो उसने जान बचा ली थी लेकिन सांप ने श्‍वान को काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।