लोकसभा चुनाव के लिए आयोग ले रहा तकनीक का सहारा, इस एप पर मिलेगी चुनावी जानकारी; मिनटों में देख सकेंगे नतीजे
जीवन के हर क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही चुनाव भी अब हाईटेक हो गया है। इस लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम शामिल करने से लेकर चुनाव प्रबंधन तक के कार्य में करीब 10 मोबाइल एप इस्तेमाल होंगे जो मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों के लिए भी मददगार होंगे। चुनाव के नतीजे की वोटर टर्न आउट एप से राउंडवार जानकारी मिल सकेगी।
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग तकनीक का भी सहारा ले रहा है। चुनाव के दौरान मतदाता उम्मीदवार यहां तक की निर्वाचन अधिकारी करीब 10 एप की मदद लेंगे।
वोटर टर्न आउट एप से लोकसभा चुनाव के जहां नतीजे देखे जा सकते हैं, वहीं वोटर्स हेल्पलाइन एप की मदद से यूजर्स घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कर सकते हैं। आयोग की पहल से सहूलियत मिलेगी।
जीवन के हर क्षेत्र में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने के साथ ही चुनाव भी अब हाईटेक हो गया है। इस लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम शामिल करने से लेकर चुनाव प्रबंधन तक के कार्य में करीब 10 मोबाइल एप इस्तेमाल होंगे, जो मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों के लिए भी मददगार होंगे। चुनाव के नतीजे की वोटर टर्न आउट एप से राउंडवार जानकारी मिल सकेगी।