Move to Jagran APP

Pratapgarh: बकाएदार का बिजली कनेक्शन काटने पहुंची विभाग की टीम, घर के एक सदस्य ने दोस्तों संग मिल कर दी पिटाई; चार पर FIR

प्रतापगढ़ में बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग की ओर डिस्कनेक्शन अभियान चल रहा है। टीम मोहल्लों में जाकर बड़े बकायेदारों से बिजली का बिल वसूलने के लिए संपर्क करती है। बिल जमा के लिए समय देती है। इसके बाद भी अगर बिल नहीं जमा करते हैं तो फिर टीम केबल काटने का अभियान चलाती है। 22 जून विभाग की टीम सिनेमा रोड टक्करगंज एक बकायेदार का कनेक्शन काटने गई तो...

By Sumit Mishra Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 23 Jun 2024 02:11 PM (IST)
Hero Image
बकाएदार का बिजली कनेक्शन काटने पहुंची विभाग की टीम तो घर के एक सदस्य ने कर दी पिटाई
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। विद्युत टीम पर हुए हमले व रुपये छीनने के मामले में जेई बाबागंज की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। इधर, घटना से बिजलीकर्मियों में आक्रोश है।

शहर में बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग की ओर डिस्कनेक्शन अभियान चल रहा है। टीम मोहल्लों में जाकर बड़े बकायेदारों से बिजली का बिल वसूलने के लिए संपर्क करती है। बिल जमा के लिए समय देती है। इसके बाद भी अगर बिल नहीं जमा करते हैं तो फिर टीम केबल काटने का अभियान चलाती है।

कनेक्शन काटने पर लाइनमैन की पिटाई

22 जून को दोपहर विभाग की टीम सिनेमा रोड टक्करगंज गई थी। टीम यहां एक बकायेदार का कनेक्शन काटने लगी तो घर के लोग इसका विरोध करने लगे थे। आरोप है कि बकायेदार के घर का एक सदस्य अपने साथियों के साथ टीम पर हमला बोल दिया। लाइनमैन की पिटाई की थी। अवर अभियंता ओपी गुप्ता वहां से भाग खड़े हुए थे। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले लोग भाग निकले थे।

आरोपितों पर उपभोक्ताओं से वसूल किए गए 27 हजार रुपये भी छीनने का आरोप लगा था। अवर अभियंता ने घटन की तहरीर नगर कोतवाली में दी थी। इधर, देर रात जेई बाबागंज की तहरीर पर पुलिस ने असफाक, पप्पू कूलर वाले सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- UP News: मुख्यमंत्री आवास योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, इन लोगों को भी मिलेगा लाभ; फार्म भरने की कवायद शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।