Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Pratapgarh News: बेकार पड़े पेट्रोल टैंक में धमाका, हवा में उछले मजदूर की मौत

प्रतापगढ़ के गोपालापुर में एस्सार का एक पेट्रोल पंप चार साल से बंद है। उसे मिलावट के आरोप में सीज किया गया था। उसके दो डीजल व एक पेट्रोल के निष्प्रयोज्य टैंक को पंप मालिक घनश्याम सिंह ने अख्तर कबाड़ी को बेच दिया। कबाड़ी ने टैंक जमीन से निकलवाकर दूर खेत में रखा था। वह उसे टुकड़े-टुकड़े करके बेचना चाहता था।

By rajan shukla Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 01 Oct 2024 09:54 AM (IST)
Hero Image
घटनास्थल पर पड़ा निष्प्रयोज्य पेट्रोल टैंक और कटर चलाने को लाया गया गैस सिलेंडर।- जागरण

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे के बगल शहर से पांच किमी दूर गोपालापुर में बंद पड़े पेट्रोल पंप का टैंक काटते समय उसकी गैस से तेज धमाका हो गया। गैस कटर से टैंक काट रहा 38 साल का मजदूर शानू करीब 20 फीट तक हवा में उछलता जा गिरा व घायल हो गया। देर शाम एसआरएन अस्पताल प्रयागराज में उसकी मौत हो गई।

गोपालापुर में एस्सार का एक पेट्रोल पंप चार साल से बंद है। उसे मिलावट के आरोप में सीज किया गया था। उसके दो डीजल व एक पेट्रोल के निष्प्रयोज्य टैंक को पंप मालिक घनश्याम सिंह ने अख्तर कबाड़ी को बेच दिया। कबाड़ी ने टैंक जमीन से निकलवाकर दूर खेत में रखा था। वह उसे टुकड़े-टुकड़े करके बेचना चाहता था।

सोमवार को सुबह करीब 10 बजे अंतू सेतापुर निवासी 38 वर्षीय अनवर उर्फ शानू टैंक को काटने के लिए मजदूर के रूप में बुलाया गया था। वह गैस कटर से काट रहा था। साथ में दो युवक और थे। डीजल के दो टैंक काटने के बाद जैसे ही उसने पेट्रोल के टैंक में कटर लगाया, धमाका हो गया। उसका ढक्कन आसमान की ओर उछला और उसे काट रहा शानू उसी के साथ हवा में उछलकर खेत में जा गिरा। इस दौरान सिर पर गंभीर चोट आने से अचेत हो गया। डरकर साथ लगे दोनों युवक भाग निकले। तेज आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे।

धुएं के गुबार की वजह से पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, जब धुआं छंटा तो देखा कि शानू के शरीर के कपड़ों के चीथड़े उड़ गए थे। वह धुएं से काला होकर पड़ा था। कुछ बोल नहीं पा रहा था। इधर टैंक के पास गैस सिलेंडर व कटर पड़ा था। लोग इतने डरे थे कि उसके पास कोई नहीं जा रहा था। फिलहाल कुछ ही देर में पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायल शानू को राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर दशा के चलते उसे एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेज दिया गया। देर शाम उसने वहां पर दम तोड़ दिया। सीओ सिटी शिव नारायण ने बताया कि बेकार पड़े पेट्रोल टैंक को काटते समय विस्फोट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। घटना की जांच की जा रही है।

सेतापुर में रहता था मजदूर

संवाद सूत्र, गड़वारा। गोपालापुर में पेट्रोल पंप का टैंक काटते समय हुए ब्लास्ट में मरने वाला मोहम्मद अनवर उर्फ शानू बिहारके मुंगेर जनपद का रहने वाला था। वह चार भाई था। अंतू सेतापुर निवासी मोहम्मद इलियास कबाड़ की गाड़ियों को खरीदने का काम करता है। उसकी काट छांट के बाद बेच देता है। वर्ष 2008 में मोहम्मद अनवर कामकाज के सिलसिले में मोहम्मद इलियास के यहां आया था।

काम सीखने के बाद यही गाड़ियों को काटने का काम करने लगा। काम के प्रति उसकी लगन देकर इलियास उससे प्रसन्न रहता था। कुछ दिनों बाद अपनी बहन नजमा की शादी मोहम्मद उससे कर दी थी। इससे उसकी दो बेटियां भी हैं।

अनवर यहीं किराए के मकान लेकर परिवार के साथ रहता था। स्वरूप रानी में उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद उसके भाई मुंगेर से चल पड़े हैं। मोहम्मद इलियास ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके स्वजन अनवर के शव को बिहार लेकर चले जाएंगे। वहीं उसको दफन किया जाएगा। उसकी मौत से सेतापुर बाजार में भी शोक की लहर दौड़ गई है। पत्नी नजमा रोकर बेहाल है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें