Move to Jagran APP

UP News: प्रतापगढ़ में चार हजार कार्डधारकों के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन, जांच शुरू; मांगी गई र‍िपोर्ट

प्रतापगढ़ में चार लाख से अधिक कार्डधारक हैं। इसमें 74 हजार 190 अंत्योदय कार्डधारक हैं। बाकी के पात्र गृहस्थी के कार्डधारक हैं। इसमें 15 हजार 559 ऐसे कार्डधारक हैं जो आयकरदाता हैं। साथ ही 2869 ऐसे राशन कार्डधारक हैं जिसमें निराश्रित महिला लाभार्थी के पति और 4234 कार्डधारकों के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन है। इन सभी के पात्रता की जांच शुरू हो गई है।

By ramesh yadav Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 29 Jul 2024 03:40 PM (IST)
Hero Image
प्रतापगढ़ में चार लाख से अधिक हैं कार्डधारक।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। आयकरदाता हैं, लेकिन सरकारी गल्ले की दुकान से हर माह राशन ले रहे हैं। जनपद में ऐसे कार्डधारक मिले हैं, जो आयकरदाता होते हुए भी हर महीने प्रति यूनिट पांच किलोग्राम गेहूं और चावल ले रहे हैं। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दोनों जगहों के कार्डधारक हैं। इसे लेकर जांच शुरू हो गई है। पूर्ति निरीक्षकों को सत्यापन कराकर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

जनपद में चार लाख से अधिक कार्डधारक हैं। इसमें 74 हजार 190 अंत्योदय कार्डधारक हैं। बाकी के पात्र गृहस्थी के कार्डधारक हैं। इसमें 15 हजार 559 ऐसे कार्डधारक हैं, जो आयकरदाता हैं। साथ ही 2869 ऐसे राशन कार्डधारक हैं, जिसमें निराश्रित महिला लाभार्थी के पति और 4234 कार्डधारकों के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन है।

सभी के पात्रता की जांच शुरू  

इन सभी के पात्रता की जांच शुरू हो गई है। इसमें अंत्योदय कार्डधारक को 35 किलो राशन मिलता है, जबकि पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति युनिट पांच किलो के हिसाब से राशन का वितरण कोटेदार करते हैं। राशन का वितरण प्रत्येक माह के पहले सप्ताह से शुरू होता है।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि लगभग 16 हजार राशन कार्डधारक आयकरदाता हैं। इसके अलावा हजारों ऐसे कार्डधारक हैं, जिनके पास पांच एकड़ से अधिक जमीन है। इसका सत्यापन कराया जा रहा है। अपात्रों को सूची से बाहर कर पात्रों का चयन किया जाएगा।

20 दिन के भीतर देनी है रिपोर्ट

डीएसओ द्वारा सत्यापन कराने का निर्देश 18 जुलाई को जारी हुआ है। 20 दिन के भीतर सत्यापन करके रिपोर्ट डीएसओ कार्यालय में जमा करना है। सत्यापन में सभी एसडीएम को भी सहयोग करने को कहा गया है। फिलहाल सत्यापन के दौरान तमाम अपात्रों का मिलना भी तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: राशन के लिए सुहागिन, पेंशन के लिए विधवा बनीं 4487 मह‍िलाएं, यूपी के इस ज‍िले में बड़ा गड़बड़झाला आया सामने

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।