Move to Jagran APP

प्रतापगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, एक हजार 68 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा यह मार्ग; लखनऊ के लिए सफर होगा आसान

चिलबिला-अमेठी व मुसाफिरखाना राजमार्ग पर बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए इसके चौड़ीकरण की कवायद शुरू हो गई है। अभी तक यह सड़क सात मीटर चौड़ी है। इसे अब 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क का चौड़ीकरण होने पर छोटे से लेकर भारी वाहन भी सड़क पर दौड़ेंगे। इससे प्रतापगढ़ से लखनऊ का सफर भी जल्द तय हो जाएगा।

By praveen yadav Edited By: Abhishek Pandey Published: Thu, 08 Feb 2024 03:35 PM (IST)Updated: Thu, 08 Feb 2024 03:35 PM (IST)
प्रतापगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, एक हजार 68 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा यह मार्ग

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। चिलबिला-अमेठी व मुसाफिरखाना राजमार्ग पर बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए इसके चौड़ीकरण की कवायद शुरू हो गई है। अभी तक यह सड़क सात मीटर चौड़ी है। इसे अब 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क का चौड़ीकरण होने पर छोटे से लेकर भारी वाहन भी सड़क पर दौड़ेंगे। इससे प्रतापगढ़ से लखनऊ का सफर भी जल्द तय हो जाएगा।

चिलबिला से वाया अमेठी होकर मुसाफिरखाना की दूरी करीब 68.3 किलोमीटर है। यह राजमार्ग अभी सात मीटर चौड़ा है। लखनऊ से सीधा संपर्क मार्ग होने के कारण इस पर लगातार भारी वाहनों की संख्या बढ़ रही है। रात के समय बड़े वाहनों की कई बार कतार तक लग जाती है। इसको देखते हुए अब इस सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसकी घोषणा दो साल पहले हुई थी, लेकिन धरातल पर अब काम शुरू होगा।

सड़क के निर्माण के लिए एक हजार 68 करोड़ की धनराशि स्वीकृति हुई है। इसका टेंडर भी एक सप्ताह के अंदर विभाग द्वारा खोला जाएगा। टेंडर खुलने के पश्चात इस कार्य को समाप्त करने में दो वर्ष का समय लगेगा। चौड़ीकरण के चलते जहां जाम की स्थिति से निजात मिलेगी, वहीं यात्रा भी सुगम हो जाएगी।

बनेंगे पुल और बाईपास

चिलबिला-अमेठी-मुसाफिरखाना राजमार्ग पर दो पुल बनाए जाएंगे। एक पुल चमरौधा नदी और दूसरा पुल ठेंगहा में बनाया जाएगा। अंतू, गौरीगंज व ठेंगहा बाजार के पास बाईपास बनाया जाएगा, ताकि यहां पर सीमा विस्तार होने के उपरांत भी आवागमन में कोई बाधा न हो। इसके अलावा शाहजीपुर रेलवे क्रासिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग सुलतानपुर के एई अमरेंद्र राय ने बताया कि टेंडर खोलने के पश्चात 90 प्रतिशत जमीन खाली कराकर मिल जाएगी। उसके बाद जल्द काम शुरू करा दिया जाएगा।

प्रतापगढ़ के चारों तरफ चौडी सड़कों का जाल

प्रतापगढ़ जनपद में इस समय कई सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मतीकरण का काम चल रहा है। शहर में लगने वाले जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर गोड़े से लेकर सुखपालनगर, सुखपालनगर से लेकर राजगढ़ तक कुल 20 किलोमीटर से अधिक का फोरलेन बाईपास बन रहा है।

सोनावां से लेकर भुपियामऊ तक फोरलेन सीसी रोड बनाने का काम जल्द शुरू होने वाला है। वर्मानगर से लालगंज-मोहनगंज-पृथ्वीगंज-रानीगंज होते हुए 52 किलोमीटर बाईपास को बनाने की कवायद भी चल रही है। इसके अलाव जनपद की सभी प्रमुख सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। देल्हूपुर से लेकर आंबेडकर नगर तक जाने वाली सड़क की भी चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। पट्टी से लेकर गुलालपुर तक इसका काम जल्द शुरू होने वाला है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.