Hapur Lathi-Charge: हापुड़ के डीएम व एसपी का तबादला न होने से आक्रोश, अधिवक्ताओं ने कचहरी में किया प्रदर्शन
अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने व हापुड़ में साथी वकीलों पर लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कचहरी में हुंकार भरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर हापुड़ के डीएम व एसपी का तबादला न करने पर आक्रोश जताया।
By Ramesh TripathiEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Tue, 12 Sep 2023 08:24 PM (IST)
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने व हापुड़ में साथी वकीलों पर लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कचहरी में हुंकार भरी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर हापुड़ के डीएम व एसपी का तबादला न करने पर आक्रोश जताया।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन न लेने पर सर्वसम्मत से डीएम के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि सरकार जानबूझ कर अधिवक्ताओं की मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता सुरक्षा कानून को जब तक लागू नहीं किया जाएगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा ने कहा कि अधिवक्ता हितों के साथ खिलवाड़ करने वालों को इस आंदोलन के जरिए मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
जूनियर बार के पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र ने कहा कि हापुड़ में लाठीचार्ज तथा लखनऊ में वकीलों पर पुलिस द्वारा फर्जी केस को लेकर सरकार की खामोशी चिंताजनक है। संचालन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने किया। मंगलवार को भी वकीलों ने डीएम को ज्ञापन देने की सूचना कैम्प कार्यालय पर दी।
डीएम की व्यस्तता बताते हुए किसी अधिकारी को ज्ञापन के लिए भेजने की बात कही गई। हालांकि इस प्रस्ताव को रूरल बार के पदाधिकारियों ने सिरे से खारिज कर दी। इस अवसर पर विनय सिंह, आशीष श्रीवास्तव, दिवाकर सिंह, बालजी ओझा, प्रशांत सिंह बंटी, शिवम सिंह, अश्विनी सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Hapur lathi-charge: हापुड़ मामले को लेकर जारी है वकीलों की हड़ताल, पुलिसकर्मियों के निलंबन की कर रहे हैं मांग
तबादला न होने तक जारी रहेगा आंदोलन
हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के मामले में हापुड़ के एसपी व डीएम के तबादला न होने से यहां मंगलवार को भी वकीलों में आक्रोश रहा। अध्यक्ष अनिल महेश ने कहा कि हापुड़ के डीएम, एसपी का तबादला न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
संचालन महामंत्री धीरेंद्र शुक्ल व संयोजन उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह ने किया। इधर वकीलों की हड़ताल के चलते मंगलवार को भी न्यायिक कामकाज ठप रहा। इस मौके पर अधिवक्ता रवींद्र नाथ तिवारी, संतोष सिंह, प्रवीण यादव, दीपेंद्र तिवारी, रोशन सरोज, रमेश पांडेय, मो. ईसा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।यह भी पढ़ें: Hapur lathi-charge: हापुड़ मामले को लेकर जारी है वकीलों की हड़ताल, पुलिसकर्मियों के निलंबन की कर रहे हैं मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।