Move to Jagran APP

फेल छात्रों को भी करा देता था पास, पैसा लेकर हर कोर्स की डिग्री थमा देता था- अब पुलिस के चढ़ गया हत्थे

इधर कुछ दिनों से हंगामा बढ़ा तो पीड़ित छात्रों ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना संग्रामगढ़ में की। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने तुरंत मामला दर्ज करके जांच के आदेश दिए। मामले की जांच सीओ लालगंज ने करके कालेज प्रबंधक आशीष यादव पुत्र शत्रुघ्न यादव मीरपुर लौकेयापुर मनगढ़ संग्रामगढ़ को गिरफ्तार किया है।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 10 Aug 2024 05:42 PM (IST)
Hero Image
अब इस मामले में जांच के लिए एसआइटी भी बनी है।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। ️मेडिकल व अन्य डिप्लोमा कोर्स कराने के नाम पर कई लाख रुपये बच्चों से वसूले गए। इसके बाद मौके पर कालेज ही नहीं मिला व सारी डिग्री फर्जी निकली।

इस स्कैम का मास्टर माइंड कथित ️कालेज प्रबंधक आशीष कुमार यादव पकड़ा गया तो सारा रैकेट खुला। उसे जेल भेजा जा रहा है। उसके सहित आठ धोखेबाजाें पर केस दर्ज किया गया है। जांच के लिए एसआइटी भी बनी है।

फेल छात्रों को करा देता था पास

फेल छात्रों को पास कराने, कम पैसे में विभिन्न कोर्स और डिप्लोमा कराने का झांसा देकर गेटवे नाम से एक कालेज आशीष ने आठ साल पहले खोला था। प्रचार-प्रसार करके बड़ी संख्या में छात्रों से फीस वसूली और पैसा लेकर दो माह में कालेज को बंद करके वहां पर मनगढ़ रिसार्ट बना दिया। जिन छात्रों ने एडमिशन लिया उनको कूटरचित कागजों पर डिग्री थमा दी।

बड़ी संख्या में मिले फर्जी दस्तावेज

इधर कुछ दिनों से हंगामा बढ़ा तो पीड़ित छात्रों ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना संग्रामगढ़ में की। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने तुरंत मामला दर्ज करके जांच के आदेश दिए। मामले की जांच सीओ लालगंज ने करके कालेज प्रबंधक आशीष यादव पुत्र शत्रुघ्न यादव मीरपुर लौकेयापुर मनगढ़ संग्रामगढ़ को गिरफ्तार किया है।

उसके पास बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज और उन्हें बनाने की सामग्री बरामद हुई है।एसपी डा. अनिल कुमार ने शनिवार को दोपहर बाद प्रेस वार्ता में बताया कि प्रबंधक के रैकेट के अन्य आरोपितों की तलाश बनाई गई विशेष जांच टीम कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।