UP News उत्तर प्रदेश में कुंडा के एसडीएम ने निर्वाचन कार्य में अनदेखी करने पर 14 बीएलओ को निलंबित कर दिया है। साथ ही एईआरओ के खिलाफ जिला निर्वाचन कार्यालय को निलंबन की रिपोर्ट भेजी गई है। इसके अलावा बीडीओ एबीएसए और चार राजस्व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसडीएम की इस कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।
संवाद सूत्र, कुंडा। निर्वाचन कार्य में अनदेखी करने पर एसडीएम कुंडा ने कड़ी कार्रवाई की। 14 बीएलओ को निलंबित करने के साथ ही एईआरओ के खिलाफ जिला निर्वाचन कार्यालय को निलंबन की रिपोर्ट भेजी है। इसके अलावा बीडीओ, एबीएसए व चार राजस्व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम कुंडा की इस कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली मची है।
निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का काम किया जा रहा है, जिसके तहत कुंडा तहसील क्षेत्र में भी सत्यापन हो रहा है। इसके लिए एईआरएमओ , खंड विकास आधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, राजस्व निरीक्षण, लेखपाल, सुपरवाइजर, बीएलओ, संग्रह अमीन, संग्रह अनुदेशक को लगाया गया है। एसडीएम कुंडा भरत राम ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सत्यापन कार्यक्रम में कुछ अधिकारी व कर्मचारी रूचि नहीं ले रहे थे।
बार-बार पत्राचार के माध्यम से सूचित करने के उपरांत एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए। ऐसे में 14 बीएलओ को निलंबित कर दिया गया। चकबंदी अधिकारी एईआरओ राजेश कुमार त्रिपाठी के खिलाफ निलंबन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी दी गई है।
बीडीओ कालाकांकर प्रवीण कुमार, बीईओ संजय सिंह कुंडा व चार राजस्व निरीक्षण से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसडीएम ने मंगलवार को पंचवटी में लेखपाल व राजस्व कर्मियों के साथ बैठक कर कहा कि जो भी कर्मचारी निर्वाचन के कार्यों में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय है। इस दौरान तहसील नायब तहसीलदार अजय सिंह, नायब तहसीलदार सैलजा यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष अभिषक मिश्रा समेत कर्मी मौजूद रहे।
इसे भी पढे़ं: यूट्यूबर्स को 8 लाख, Facebook-Instagram पर रील बनाने वालों को मिलेंगे पांच लाख रुपये; योगी सरकार का एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।