Move to Jagran APP

Pratapgarh: शहर में अवैध प्लाटिंग का मकड़ जाल, किसानों की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा; कार्रवाई से खलबली

Pratapgarh प्रतापगढ़ में अवैध प्लाटिंग को लेकर नियमित कार्रवाई होने पर खलबली मच गई है। नगर पालिका की सीमा का विस्तार होने पर कई गांव अब शहरी क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। इससे भू-माफिया की चांदी हो गई है। अब इस अवैध कब्जे पर बुलडोजर वाली कार्रवाई हो रही है। प्रशासन की कार्रवाई से भू-माफियाओं में खलबली मच गई है।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Sat, 13 Jan 2024 01:58 PM (IST)
Hero Image
चिलबिला कोट के पास अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराते एसडीएम सदर : जागरण
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। नगर पालिका परिषद बेल्हा का सीमा विस्तार होने के बाद भू-माफिया की नजर विनियमित क्षेत्र की करोड़ों की जमीन पर है। यहां पर भू-माफिया ने अवैध प्लाटिंग कर ली है। इसको लेकर जिला प्रशासन का रुख कड़ा है। शुक्रवार को चिलबिला कोट के पास दो बीघे की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया।अवैध प्लाटिंग को लेकर नियमित कार्रवाई होने पर खलबली मच गई है। नगर पालिका की सीमा का विस्तार होने पर कई गांव अब शहरी क्षेत्र में शामिल हो गए हैं। इससे भू-माफिया की चांदी हो गई है।

भू-माफिया ने किसानों से उनकी जमीन ओने-पौने दामों पर ले ली है। चिलबिला में यह कारोबार बड़े पैमाने पर फैल गया है। यहां पर कई बीघे जमीन पर अवैध प्लाटिंग हो चुकी है। इसकी लगातार शिकायतें आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई कराई जा रही है। चिलबिला क्षेत्र में लगभग डेढ़ दर्जन लोग अवैध प्लाटिंग के कारोबार में लगे हुए हैं। वह करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे भी कर चुके हैं।

अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करता बुलडोजर

अब तक बुद्ध बिहार के आसपास चार बीघे, पालीटेक्निक के सामने दो बीघे, उमर वैश्य धर्मशाला के सामने पांच बीघे, चिलबिला ओवर ब्रिज के बगल छह बीघे, चिलबिला कोट के पास दो बीघे समेत लगभग 30 बीघे अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया जा चुका है। शुक्रवार को जब चिलबिला कोट के पास कार्रवाई की गई तो एसडीएम सदर उदयभान सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

फैल चुका है अवैध प्लाटिंग का कारोबार

दूसरे मार्गों पर भी प्लाटिंग अवैध प्लाटिंग का कारोबार नगर पालिका परिषद बेल्हा की सीमा के चारों तरफ फैला हुआ है। चिलबिला, अचलपुर, गायघाट, कटरा रोड, सिटी रोड, जोगापुर में यह काम धड़ल्ले से चल रहा है। इससे सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान भी हो रहा है। जिला प्रशासन की सख्ती से फिलहाल अवैध प्लाटिंग पर थोड़ा रोक लगेगी।

कहीं पर कोई विरोध नहीं

पिछले दो सालों से चिलबिला क्षेत्र में तेजी से अवैध प्लाटिंग का कारोबार हो रहा है। प्लाट काटकर वहां पर दीवार भी बना दी गई है। खास बात यह है कि अब तक की कार्रवाई में कहीं पर कोई विरोध नहीं हुआ है, जिन्होंने जमीन पर हजारों रुपये खर्च करके दीवार बनाई है, वह कार्रवाई के बाद भी सामने नहीं आ रहे हैं। भू-माफिया भी चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं, क्योंकि उन्हें भी यह मालूम है कि कार्रवाई से पहले उनकी भी सूची तैयार हो चुकी है। अवैध प्लाटिंग ध्वस्त होने के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।