Mahakumbh 2025: अब नहीं होगी धक्का-मुक्की, श्रद्धालु खुद बनाएंगे अपना टिकट; रेलवे लगवाएगा एटीवीएम
Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को शाही स्नान के दौरान टिकट के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। रेलवे प्रयागराज में स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) लगाएगा जिससे श्रद्धालु आसानी से अपना टिकट खुद बना सकेंगे। महाकुंभ के दृष्टिगत यह व्यवस्था होगी। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। यह व्यवस्था मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर आरक्षण टिकट कार्यालय और परिसर में की जाएगी।
संसू, जागरण, प्रतापगढ़ । Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्नानार्थियों को टिकट के लिए कतार में धक्का-मुक्की नहीं करनी पड़ेगी। उन्हें आसानी से टिकट मिलेगा। इसके लिए मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर आरक्षण टिकट कार्यालय व परिसर में स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) लगाई जाएंगी। महाकुंभ के दृष्टिगत यह व्यवस्था होगी। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से दो दर्जन ट्रेनों का संचालन होता है। यहां प्रयागराज रूट की ट्रेनें भी गुजरती है। माघ मेले के दौरान लाखों लोग प्रयागराज में स्नान करने करने के लिए जाते हैं। प्रमुख स्नान पर्वों पर भीड़ अधिक रहती है। प्रयागराज में गंगा की रेती में इस बार महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ देश- विदेश से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें- Dehradun Car Accident: 13 दिन पहले खरीदी थी कार, क्या पता था बन जाएगी छह दोस्तों का ''काल''?
हजारों की भीड़ प्रमुख स्नान पर्व पर आती है प्रयागराज
प्रमुख स्नान पर्वों पर बेल्हा से भी हजारों की भीड़ प्रयागराज रुख करती है। प्रतापगढ़ जंक्शन पर भी हजारों की भीड़ उमड़ती है। इससे पहले टिकट के लिए काउंटर पर यात्रियों की लंबी कतार देखी जाती है। धक्का- मुक्की की भी स्थिति बनी रहती है। लेकिन इस बार यह समस्या नहीं रहेगी।
परिसर में एक दर्जन स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी, ताकि स्नानार्थियों को जनरल टिकट पाने में परेशानी न हो। महाकुंभ की तैयारी को लेकर इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखकर कई बिंदुओं पर कार्य किए जा रहे हैं। ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो।