Move to Jagran APP

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में दिखेगा समूह की महिलाओं का हुनर, वोकल फॉर लोकल पर जोर

महाकुंभ 2025 में महिला स्वयं सहायता समूहों की शक्ति का प्रदर्शन होगा। PM मोदी के वोकल फॉर लोकल संदेश से प्रेरित होकर प्रतापगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रही हैं। गोबर के बने दीये मिट्टी की मूर्तियां कागज के तोरण और झूमर जैसे उत्पादों के साथ वे आधी आबादी के सशक्तिकरण का संदेश भी देंगी।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 13 Nov 2024 07:31 AM (IST)
Hero Image
महाकुंभ में वोकल फॉर लोकल पर जोर। जागरण
 संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वोकल फॉर लोकल का संदेश परवान चढ़ता दिख रहा है। शहर से 20 किमी दूर गौरा, बिहार और शिवगढ़ ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांवों में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं स्वदेशी की अलख जगा रही हैं।

गोबर के बने दीये, मिट्टी की मूर्तियां, कागज के तोरण व झूमर के साथ ही मोती की माला आदि उत्पादों को स्थानीय बाजार ही नहीं जिला मुख्यालय तक उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। खास बात यह है कि प्रयागराज में जनवरी माह में लगने वाले महाकुंभ में इस बार आधी आबादी अपने उत्पादकों को बेचने के साथ ही साथ स्वदेशी का पैगाम देंगी।

नरी देवगढ़ कमासिन की मनीषा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। उन्होंने कम पैसे में रोशन के धागों की माला तैयार करना शुरू किया है। इसमें महिलाएं कान की बाली, पूजन की माला, चूड़ी के अलावा अन्य तरह के फैंसी आभूषण भी तैयार कर रही हैं। खास बात यह है इसमें तैयार करने के लिए गांव की मनोरमा, सोनाली, लता, समेत दर्जन भर महिलाओं को रोजगार भी मिला है।

वहीं गौरा के कैलीडीह की राज कुमारी भी समूह से जुड़कर गरीबी को मात दे रही हैं। मीरा देवी की नेतृत्व में यह महिलाएं गोबर के दीये, गणेश व लक्ष्मी की मूर्तियां बना रही हैं। पहले महिलाएं गोबर से कंड़े बनाती हैं। उसे सुखाने के बाद कूटती हैं।

इसे भी पढ़ें-यूपी में दीवाली-छठ के बाद धुंध-प्रदूषण बढ़ा, संगमनगरी की हवा तेजी से हो रही खराब

पाली का मिश्रण करने के बाद उसे सांचे में डालती हैं। उसके बाद उसे धूप में सुखाया जाता है। साथ ही गौरा के सुलतानपुर की पूनम देवी, किरन, सुशीला देवी सहित महिलाएं जूट के बैग, झूमर, झालर, घोसला, हैंडबैग और शापिंग बैग तैयार कर रही हैं।

सीडीओ डा. दिव्या मिश्रा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर गरीब महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। वह दूसरों को भी स्वावलंबी बना रही हैं।

सीएम योगी संग पीएम मोदी। जागरण (फाइल फोटो)


प्रधानमंत्री मोदी 12 दिसंबर को आएंगे, करेंगे महाकुंभ का आगाज

महाकुंभ 2025 के आगाज के लिए 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीर्थराज आएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से इस कार्यक्रम को लेकर ओके कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन को पीएमओ से पत्र भी आ गया है। प्रदेश शासन ने जिला प्रशासन और मेला प्रशासन को इस स्वीकृति से अवगत करा दिया गया है। कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री वायुसेना के प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट दिन में 11 बजे पहुंचेंगे।

वहां से हेलीकाप्टर से परेड स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और फिर संगम जाएंगे। गंगा पूजन और आरती के बाद वह अक्षयवट व समुद्रकूप कारि़डोर और फिर बड़े हनुमान मंदिर कारिडोर जाएंगे। इसके बाद वह परेड स्थित 17 नंबर पार्किंग में सभा को संबोधित करेंगे। सभा के पहले प्रधानमंत्री लगभग 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

इसे भी पढ़ें-17 दिन बैंड बाजा-बारात से मचेगा धमाल, फिर खरमास बाद गूंजेगी शहनाई

इसमें पुल से लेकर हाईवेज और रेलवेज के भी प्रोजेक्ट हैं। रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास व वाराणसी-प्रयागराज दोहरीकरण, गंगा पर रेलवे ब्रिज और तीनों कारिडोर का भी लोकार्पण करेंगे। महाकुंभ से जुड़े प्रोजेक्ट, सड़क परियोजनाओं, आरओबी-फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे।

एयरपोर्ट के विस्तार के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में वह महाकुंभ का आगाज करेंगे। वैसे महाकुंभ उनके कार्यक्रम के लगभग एक माह बाद 13 जनवरी 2025 से शुरू होगा।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू हो गई है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ ही रेलवे, एयरपोर्ट, एनएचएआइ, सेतु निगम समेत विभिन्न विभाग तैयारी में जुट गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।