Maihar Bus Accident मैहर में हुए भीषण बस हादसे में प्रतापगढ़ के तीन यात्रियों की दुखद मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है। स्वजन शवों को वापस लाने के लिए मैहर रवाना हो गए हैं। हादसा जौनपुर से नागपुर जा रही आभा ट्रेवल्स की बस का एक खड़े ट्रक से टकराने के कारण हुआ।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। मैहर में हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले नौ यात्रियों में तीन प्रतापगढ़ के हैं। साथ ही दो लोग घायल भी हुए हैं। मरने वालों के घर मातम पसरा है, स्वजन शव लाने मैहर गए हैं।
जौनपुर से नागपुर के लिए चलने वाली आभा ट्रेवल्स की बस बादशाहपुर होकर जाती है। इस पर नागपुर में कामकाज के सिलसिले में प्रतापगढ़ व जौनपुर के यात्री अक्सर सफर करते हैं। शनिवार को बस यूपी 72 एटी-4952 जा रही थी।
थाना देहात मध्यप्रदेश अंतर्गत ग्राम खोधिरा मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक सीजी04 एनवी-6786 से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में जो नौ लोग जान गवां बैठे उनमें प्रतापगढ़ के तीन लोगों की पहचान हुई।
हादसे में इन लोगों ने गंवाई जान
मृतकों में 38 वर्षीय विश्व प्रकाश पांडेय पुत्र ज्ञान दत्त पचरास रानीगंज, 60 वर्षीय लल्लू यादव प्रतापगढ़ सिटी मलियान टोला तथा 30 साल के धीरज कुमार शुक्ल पुत्र मिथिलेश शुक्ल नंद का पुरवा बघवाईत महेशगंज शामिल हैं। घायलों में 22 वर्षीय अब्दुल रकीब पुत्र नासिर खान कटरा गुलाब सिंह जेठवारा व 40 साल के राजेश कुमार पुत्र बालकृष्ण सिंलौधी रानीगंज हैं। हादसे में जान गंवाने वाले लल्लू यादव नागपुर में प्राइवेट वाहन कंडक्टर थे।
यह भी पढ़ें- PM Surya Ghar Yojana: सोलर पैनल लगवाने पर सरकार दे रही सब्सिडी, बिजली बिल की भी होगी भारी बचत; आवेदन आने शुरू
मध्य प्रदेश पुलिस से किया संपर्क
मैहर हादसे में प्रतापगढ़ के लोगों के हताहत होने की जानकारी पाते ही प्रतापगढ़ पुलिस सक्रिय हो गई। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मैहर पुलिस से संपर्क साधा। पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतकों व घायलों के घर वालों को सूचना दी।
यहां की पुलिस लगातार मैहर पुलिस व वहां के अस्पताल प्रशासन के संपर्क में है। तीनों शव उनके परिवार को सौंपने की कार्रवाई हो रही है। घटना बहुत दुखद है। घायलों की हालत ठीक है। राजेश तो अपने घर आ गए हैं, दूसरे घायल का उपचार प्रयागराज में चल रहा है।
-डॉ. अनिल कुमार, एसपी प्रतापगढ़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।