प्रतापगढ़ पहुंची NIA की टीम, सार्थक मिश्रा के घर पर मारा छापा; आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है मामला
आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में सार्थक मिश्रा की तलाश में उसके घर पर एनआइए ने छापा मारा। टीम आने की जानकारी होने पर गांव में खलबली मची रही। पूछताछ से बचने के लिए आस-पड़ोस के लोग वहां से हट गए थे। एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि एनआइए की टीम आई थी। उसे छापेमारी के लिए मांगने पर पुलिस उपलब्ध कराई गई थी।
जासं, प्रतापगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) एक बार फिर प्रतापगढ़ आई। जांच एजेंसी की एक टीम ने गुरुवार को रानीगंज तहसील के बाबू पट्टी में सार्थक मिश्रा की तलाश में उसके घर पर छापा मारा। इस दौरान सार्थक घर पर नहीं मिला, लेकिन उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई।
सार्थक दिल्ली में रहता है। एलएलबी करने के बाद पीएचडी कर रहा है। वहीं से इस मामले का तार जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। देश में आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर हाल ही में दिल्ली में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी।
उस दौरान जिस स्थान पर दिल्ली में सार्थक किराए पर रहता है, उसी के सामने कुछ और युवक भी रहते थे, जो मकान मालिक को अपनी आइडी न देकर अपनी पहचान छुपा रहे थे। उन युवकों की जांच में इसका भी नाम सामने आने पर एनआइए टीम ने छापेमारी की। सार्थक एक साधारण परिवार का है। इसके पिता पहले ठेकेदारी करते थे और अब घर पर ही रहते हैं।
सार्थक मिश्रा पर जिले के अन्य किसी थाने में दर्ज नहीं कोई केस
सार्थक मिश्रा पर रानीगंज या जिले के अन्य किसी थाने में किसी प्रकार का केस दर्ज नहीं पाया गया है। परिवार के लोगों ने किसी भी अनैतिक गतिविधि में बेटे के शामिल होने की आशंका से इनकार किया है। टीम आने की जानकारी होने पर गांव में खलबली मची रही। पूछताछ से बचने के लिए आस-पड़ोस के लोग वहां से हट गए थे। एसपी सतपाल अंतिल का कहना है कि एनआइए की टीम आई थी। उसे छापेमारी के लिए मांगने पर पुलिस उपलब्ध कराई गई थी।
लारेंस बिश्नोई कनेक्शन की आशंका पर आ चुकी है पहले भी टीम
इसके पहले गोंडे में विकास सिंह के घर पर एनआइए ने चार महीने पहले दस्तक दी थी। यह छापेमारी लारेंस बिश्नोई कनेक्शन के कारण होने की चर्चा सुनी जा रही थी। रंगदारी और अन्य मामलों में आरोपित विकास इन दिनों कारागार में बंद है। उसके परिवार से पूछताछ कर टीम लौट गई थी।ये भी पढ़ें -Kumbh Mela 2024: तैयार है प्रयागराज, हर 15 मिनट में इन एरिया से चलेंगी रोडवेज बसें; जरूरी नंबरो की सूची भी जारी
UP News: तलाक नहीं तो पहली पत्नी ही पेंशन की पात्र, इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला; खारिज की याचिका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।