Move to Jagran APP

Pratapgarh: अब सरकारी अधिकारी नहीं कर सकेंगे मनमानी, पंचायत प्रतिनिधि होंगे प्रशिक्षित; धरातल पर उतरेगी सभी योजनाएं

Pratapgarh Hindi News प्रतापगढ़ में एक हजार 148 ग्राम पंचायतें हैं। मिसाल कायम कर चुकी ग्राम पंचायत में पंचायत लर्निंग सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए एक से दो ग्राम पंचायत का चयन होना है। पंचायत लर्निंग सेंटर यानी पीएलसी से पंचायत की क्षमता संवर्धन और प्रशिक्षण गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। सेंटर खोलने की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।

By praveen yadav Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 26 Jun 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
ग्राम पंचायतों में खोले जाएंगे लर्निंग सेंटर

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। ग्राम पंचायतों को अपने अधिकारों की ही जानकारी नहीं है। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की मनमर्जी ही चलती है। प्रधानों का शोषण किया जाना भी आम बात है। जागरूकता न होने से ग्राम पंचायतों में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना आसान नहीं है। ऐसे में सेंटर के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण किया जाएगा।

शासन की योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारा जाएगा। मानक स्थापित कर चुकी ग्राम पंचायतों के साथ अन्य पंचायतें कदमताल करेंगी तो लोगों को गांव में ही रोजगार, संसाधन और मौके उपलब्ध होंगे। प्रदेश और देश के फलक पर मिसाल कायम कर चुकी ग्राम पंचायत में पंचायत लर्निंग सेंटर खोले जाएंगे।

मिसाल कायम कर चुकी पंचायत में खोला जाएगा पंचायत लर्निंग सेंटर

जनपद में एक हजार 148 ग्राम पंचायतें हैं। मिसाल कायम कर चुकी ग्राम पंचायत में पंचायत लर्निंग सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए एक से दो ग्राम पंचायत का चयन होना है। पंचायत लर्निंग सेंटर यानी पीएलसी से पंचायत की क्षमता संवर्धन और प्रशिक्षण गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। सेंटर खोलने की औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।

शासन के निर्देश पर कार्य कर रही पंचायतों में बनेगा सेंटर

सेंटर के माध्यम से अन्य ग्राम पंचायतों को ग्रामीणों के सामाजिक एवं आर्थिक स्तर में वृद्धि को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। सेंटर उन ग्राम पंचायत में स्थापित जाएंगे, जो ग्राम पंचायत शासन के निर्देश पर मानकों के अनुरूप कार्य कर रही हो। इसमें पुस्तकालय विकसित किया जाएगा, साथ ही ई-लाइब्रेरी के लिए चार कंप्यूटर सिस्टम लगाए जाएंगे। पंचायत सचिवालय में वर्षा जल संचयन प्रणाली अपनाई जाएगी। शुद्ध पेयजल के लिए आरओ लगाया जाएगा।

सेंटर में माइक, साउंड सिस्टम, स्मार्ट टीवी, फोटो गैलरी, डिस्प्ले बोर्ड, वाल पेंटिंग समेत अन्य सभी इंतजाम किए जाएंगे। पंचायतों से 30 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। मानक पूरा करने वाली ग्राम पंचायतों का चयन कर प्रक्रिया के तहत व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाएगी।

पंचायत लर्निंग सेंटर बनाने के लिए ग्राम पंचायत का जल्द होगा चयन

जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पंचायत लर्निंग सेंटर बनाने के लिए ग्राम पंचायत का चयन जल्द ही कर लिया जाएगा। मानक पूरा करने वाली ग्राम पंचायतों में पीएलसी की स्थापना की जाएगी।

यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के इस थाने में एसओ के बाद अब दारोगा समेत तीन पर गिरी गाज, लगातार कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में खलबली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।