Move to Jagran APP

सात घंटे देर से आई पद्मावत एक्सप्रेस, यात्री बेहाल

पद्मावत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्री शनिवार को परेशान हो गए। यह गाड़ी सात घंटे की देरी से प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंच सकी। दोपहर बाद इंतजार कर रहे लोगों को इसकी वजह का पता चल सका।

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Dec 2020 10:36 PM (IST)Updated: Sat, 19 Dec 2020 10:36 PM (IST)
सात घंटे देर से आई पद्मावत एक्सप्रेस, यात्री बेहाल

जासं, प्रतापगढ़ : पद्मावत एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्री शनिवार को परेशान हो गए। यह गाड़ी सात घंटे की देरी से प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंच सकी। दोपहर बाद इंतजार कर रहे लोगों को इसकी वजह का पता चल सका।

पद्मावत एक्सप्रेस दिल्ली से प्रतापगढ़ के बीच चलती है। समय के लिहाज से यह लोगों के लिए काफी सुविधाजनक गाड़ी है। इस पर काफी भीड़ होती है। कोरोना के कारण नौ महीने तक इसका भी संचालन बंद रखा गया था। हाल ही में फिर से संचालन शुरू हुआ है। इस गाड़ी का प्रतापगढ़ जंक्शन पर दिल्ली से आने का समय सुबह 8:20 बजे का होता है, लेकिन शनिवार को ऐसा नहीं हुआ है। यह गाड़ी पहले एक घंटा लेट हुई। इसके बाद दो घंटा और अंत में सात घंटा लेट होती चली गई। सूचना पट पर रेलकर्मी लगातार सूचना को अपडेट करते रहे। बाद में पता चला कि लखनऊ जंक्शन के पास कोई गाड़ी पटरी से उतर गई है, इस कारण यह बाधा आई और ट्रेन लेट हो गई। इधर दिल्ली समेत शहरों से अपनों के आने का इंतजार कर रहे लोग भी परेशान होते रहे। वह जंक्शन पर ठिठुरते हुए बैठे रहे। फोन पर बार-बार पूछते रहे कि कहां पहुंचे।

बहरहाल दिन में करीब पौने चार बजे जैसे ही गाड़ी जंक्शन पर पहुंची, दिल्ली जाने वाले यात्री सवार होने को दौड़ पड़े। अभी उधर से आए मुसाफिर उतर भी न पाए थे कि चढऩे वालों की धक्का मुक्की शुरू हो गई। इससे गाड़ी की धुलाई व सफाई में भी समस्या आ गई। किसी तरह उनको समझाकर तेजी से गाड़ी को साफ किया गया। इस पर जीआरपी की मदद से यात्रियों को चढऩे से रोककर उनकी लाइन लगवाई गई, तब सब सवार हो पाए। फिर गाड़ी पांच बजे दिल्ली के लिए चल पड़ी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.