Move to Jagran APP

Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से कार सवार पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत

उत्‍तर प्रदेश में सुलतानपुर से प्रतापगढ़ के जेठवारा लोकापुर में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे वैन्‍यू कार सवार आठ लोग तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्‍कर लगने के बाद घायल हो गए। हादसे में कार सवार प‍िता और पुत्री की मौत हो गई। टक्‍कर इतनी भीषण थी क‍ि कार के चालक को स्टेयरिंग काटकर निकालना पड़ा। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया।

By Prabhapunj MishraEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:52 AM (IST)
Hero Image
Pratapgarh News: बस की टक्‍कर लगने के बाद कटर से काटकर न‍िकाला गया शव
जेएनएन, प्रतापगढ़। रोडवेज बस की टक्कर से वेन्यू कार सवार एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए। इनमें से कार चला रहे डेंटर व उनकी पुत्री की मौत हो गई। यह भीषण हादसा गुरुवार रात करीब सवा आठ बजे प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना के सराय आना देव के पास हुआ। कार के चालक को स्टेयरिंग काटकर निकालना पड़ा।

सुलतानपुर नगर कोतवाली के गबड़िया निवासी 40 वर्षीय मो. इमरान डेंटर थे। अपनी पत्नी 37 साल की रुखसार को उनके मायके जेठवारा लोकापुर जेठवारा छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार में उनका बेटा 11 वर्षीय मो. जिबरान, नौ वर्षीय मो. फरहान, सात वर्षीय अरमलान, 10 वर्षीय बेटी खुशनुमा, छह वर्षीय आइशा के साथ ही इमरान के भाई 35 वर्षीय शहबाज भी थे।

गाड़ी खुद इमरान चला रहे थे। गाड़ी जब सराय आना देव के पास मैनाथी कुंवर चंद्रावती डिग्री कालेज के सामने मोड़ पर पहुंची तो कानपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार में फंसे लोगों को निकाला जाने लगा तो इमरान स्टेयरिंग व सीट के बीच चिपककर फंसे मिले। उनको निकालने के लिए गैस कटर मशीन से स्टेयरिंग को काटना पड़ा। सबको राजा प्रताप बहादुर अस्पताल लाया गया, जहां इमरान व उनकी बेटी आइशा को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: MP Election Result 2023: मतगणना केंद्र पर किसे मिलेगी एंट्री, किन चीजों पर रहेगी रोक; यहां देखें EC के नियम

यह भी पढ़ें: CG Election Result 2023: BJP या Congress किसका चलेगा जादू! रायपुर की सात सीटें बढ़ा रहीं प्रत्याशियों की धड़कनें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।