Move to Jagran APP

Pratapgarh News: अमृत योजना से चमकेगा प्रतापगढ़ और चिलबिला जंक्शन, 6 अगस्त को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Pratapgarh Newsउत्तर प्रदेश में अब रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। अमृत भारत योजना के तहत छोटे रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसमें प्रतापगढ़ जंक्शन व चिलबिला जंक्शन का चयन हुआ है। योजना में शामिल होने से दोनों जंक्शन की तस्वीर बदलने वाली है। यहां पर पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 04 Aug 2023 11:56 AM (IST)
Hero Image
अमृत योजना से चमकेगा प्रतापगढ़ और चिलबिला जंक्शन, 6 अगस्त को PM मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रतापगढ़, संवाद सूत्र। बड़े रेलवे स्टेशनों के साथ छोटे स्टेशनों का भी विकास हो, यात्री सुविधाएं बढ़े। इसके लिए अमृत भारत योजना की शुरुआत की गई है। इसमें प्रतापगढ़ जंक्शन व चिलबिला जंक्शन का चयन हुआ है। योजना में जंक्शन को पुर्नविकसित किया जाएगा। प्रधानमंत्री छह अगस्त को इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर जोरों से तैयारियां चल रही हैं। जंक्शन की कमियों को दूर किया जा रहा है। प्रतापगढ़ जंक्शन ए श्रेणी का जंक्शन है। यहां से साकेत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस सहित ट्रेनों का आवागमन है। ए श्रेणी का जंक्शन होने के बावजूद अभी भी यात्रियों को तमाम सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। उदाहरण के तौर पर वाटर एटीएम दो साल पहले लगते ही खराब हो गया। वाटर बूथ से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। यात्री आरओ का पानी पीने को विवश हैं। दिव्यांग यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का सहारा लेना पड़ता है। चढ़ने में काफी दिक्कत होती है।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

योजना में शामिल होने से दोनों जंक्शन की तस्वीर बदलने वाली है। यहां पर पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा के साथ ही पैदल मार्ग और यात्री पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। स्टेशनों पर रोशनी, छाया, पेयजल की भी उत्तम व्यवस्था होगी। एस्केलेटर के साथ ही फूड प्लाजा व बड़ी पार्किंग के बेहतर इंतजाम होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को दोनों जंक्शन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ ही लखनऊ डिवीजन के कई रेल अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

जोरों शोरों से हो रही तैयारी

वहीं कार्यक्रम को लेकर जंक्शन पर जोरों से तैयारियां चल रही हैं। एक ओर जहां प्रतापगढ़ जंक्शन की रंगाई पोताई हो रही है, वहीं खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, बिजली के जर्जर तार, टूटी दीवार के अलावा अन्य तरह के कार्य कराए जा रहे हैं। सहायक मंडल अभियंता डोरीलाल, चीफ आईओडब्ल्यू एसके पाल सहित अन्य रेल अधिकारी जंक्शन का जायजा लेकर कमियों को दूर करने में जुटे हैं।

यहां 20 करोड़ में होगा कायाकल्प

अमृत भारत योजना में जंक्शन का कायाकल्प करने में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यहां पर कौन-कौन सी सुविधाएं नहीं हैं, अधिकारियों की टीम सर्वे कर चुकी है। रिपोर्ट डीआरएम को भेजी गई है।

वाटर टैंकर रहेगा मौजूद

डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने आयोजन को लेकर सीएमओ डा. जीएम शुक्ला व ईओ नगर पालिका राम अचल कुरील को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जंक्शन परिसर में वाटर टैंकर, मोबाइल शौचालय, एंबुलेंस व मेडिकल टीम की उपलब्धता रहेगी। इसके लिए डीएम ने सीएमओ व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।