Pratapgarh Good News: नए साल पर प्रतापगढ़ वासियों को मिलेगा तोहफा, सीटी स्कैन के लिए नहीं जाना पड़ेगा प्रयागराज
राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में बनाया जा रहा अस्पताल का भवन नए साल में चालू कर दिया जाएगा। इस भवन में ओपीडी के साथ ही तीन ओटी की व्यवस्था कराई गई है। इसके साथ ही अब यहां पर सीटी स्कैन की सुविधा भी लोगों को मिल सकेगी।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 26 Dec 2022 08:54 PM (IST)
प्रतापगढ़, जागरण टीम: जनपद के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। सीटी स्कैन की सुविधा अब उन्हें यहीं पर मिलेगी। इसके साथ ही पुराने महिला अस्पताल की बिल्डिंग ध्वस्त कराकर वहां पर 100 बेड का नया अस्पताल बनाया जाएगा। इसकी मंजूरी शासन से मिल गई है। इसके लिए मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने सोमवार को लखनऊ में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार से मुलाकात की।
राजा प्रताप बहादुर अस्पताल में बनाया जा रहा अस्पताल का भवन नए साल में चालू कर दिया जाएगा। इस भवन में ओपीडी के साथ ही तीन ओटी की व्यवस्था कराई गई है। इसके साथ ही अब यहां पर सीटी स्कैन की सुविधा भी लोगों को मिल सकेगी।
मशीन पर होगा मेडिकल कालेज का नियंत्रण
करीब सात करोड़ की लागत से मिलने वाली सीटी स्कैन की मशीन पीपीपी माडल पर नहीं होगी। इस पर पूरी तरह से मेडिकल कालेज का नियंत्रण रहेगा। अस्पताल प्रशासन के लोग ही इसे चलाएंगे। अभी तक इसके लिए लोगों को प्रयागराज जाना पड़ता था। समय के साथ पैसे का भी नुकसान होता था। अब यहां पर सीटी स्कैन की सुविधा मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।जल्द शुरू होगा नए भवन का निर्माण
इसके साथ ही पुराने महिला अस्पताल में नए 100 बेड के अस्पताल की मंजूरी शासन से मिल गई है। यहां पुराने भवन को ध्वस्त करा कर नए भवन का निर्माण जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इन सभी सुविधाओं को लेकर सोमवार को मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आर्य देश दीपक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार से मिलकर पूरा विवरण प्रस्तुत किया। प्रमुख सचिव की हरी झंडी इसके लिए मिल गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।