UP: कुंडा में सीओ जिया-उल-हक हत्याकांड से हिल गई थी अखिलेश सरकार, राजा भैया को देना पड़ा था इस्तीफा
प्रतापगढ़ में सीओ जिया-उल-हक की हत्या ने राजनीतिक और प्रशासनिक भूचाल ला दिया था। इस मामले में 10 आरोपियों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया है। घटना में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को भी आरोपी बनाया गया था लेकिन बाद में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी। घटना को 11 साल से अधिक हो गए हैं लेकिन लोगों के जेहन में इसकी छाप बरकरार है।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। भीड़ में घिरे सीओ कुंडा जिया-उल-हक की बेरहमी से की गई हत्या से यूपी में राजनीतिक व प्रशासनिक भूचाल आ गया था। तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार ऐसी घिरी कि आरोपों के चलते उस वक्त कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।
शुक्रवार को जब इस बहुचर्चित प्रकरण में 10 आरोपियों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया तो एक बार फिर घटना चर्चा में आ गई। लोग अधिक-से-अधिक जानने के लिए टीवी व इंटरनेट मीडिया पर नजरें गड़ा दीं।
लाठी-डंडे से पीटने के बाद गोलियां भी मारीं थीं
इस घटना को हुए 11 साल से अधिक हो रहे हैं, पर लोगों को सब कुछ याद है। वह तारीख थी दो मार्च 2013 की। कुंडा सर्किल के बलीपुर गांव के प्रधान रहे नन्हें यादव को गांव की कुछ दुकानों के स्वामित्व के विवाद में गोली मार दी गई। उनका शव गांव लाए जाने पर आक्रोशित परिजन आपे से बाहर हो गए थे।हत्या का शक कामता पटेल पर होने से उसके घर पर धावा बोला जा रहा था। आगजनी हो रही थी। भारी बवाल की सूचना पर मौके पर सीओ जिया-उल-हक सादे कपड़े में ही हमराही लेकर पहुंच गए थे।
हथिगवा, कुंडा समेत आसपास के थानों की पुलिस को वह बलीपुर आने का निर्देश फाेन पर देते हुए बलीपुर पहुंचे। उस वक्त रात के करीब साढ़े नौ बजने वाले थे। इसी बीच नन्हें के भाई सुरेश यादव को भी गोली लग गई।
इस पर गुस्से में बौखलाई भीड़ में सीओ को घेरकर लाठी-डंडे से पीटने के बाद गोलियां भी मारीं, मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। वह नूनखार जुआफर जनपद देवरिया के रहने वाले थे और घटना के साल भर पहले ही कुंडा के सीओ बने थे। उन पर हमला होते देख साथी पुलिस कर्मी जान बचाकर खेतों की ओर भाग गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।