Pratapgarh News: पद्मावत एक्सप्रेस में नहीं बढ़ाए गए कोच, स्लीपर और एसी कोच तक ही सीमित रहा आदेश; यात्री परेशान
Pratapgarh News - मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में कोच बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया था। आदेश सिर्फ स्लीपर व एसी कोच तक ही सीमित रहा। जनरल कोच नहीं बढ़ाए गए। इससे जनरल कोच में यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। यात्रियों को धक्का-मुक्की के बीच सफर करना पड़ रहा है।
By Sumit MishraEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 06 Dec 2023 02:08 AM (IST)
संवाद सूत्र, प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में कोच बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया था। आदेश सिर्फ स्लीपर व एसी कोच तक ही सीमित रहा। जनरल कोच नहीं बढ़ाए गए। इससे जनरल कोच में यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। यात्रियों को धक्का-मुक्की के बीच सफर करना पड़ रहा है।
मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गरीब रथ, अर्चना एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस सहित ट्रेनों का संचालन होता है। 20 कोच की पद्मावत एक्सप्रेस जंक्शन से ही बनती है। इस वजह से इस ट्रेन पर अधिक भीड़ रहती है।
भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने पद्मावत एक्सप्रेस में भीड़ को देखते हुए कोच बढ़ाने का निर्देश दिया था। निर्देश के बाद एसी और स्लीपर कोच तो बढ़ाए गए, लेकिन जनरल कोच बढ़ाने की पहल नहीं हुई है। इससे जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
प्रतिदिन उन्हें बैठने के लिए मारामारी करनी पड़ती है। अंदर भी बैठने की जगह नहीं रहती है। भीड़ अधिक होने पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम को पहुंचना पड़ता है। स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद ने बताया कि त्योहारी सीजन में एसी व स्लीपर बढ़ाए गए थे। निर्देश के अनुरूप कोच बढ़ाने की प्रक्रिया की जाती है।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: फोन पर ‘हेलो’ की जगह बोल रहे ‘जय श्रीराम’, हिंदी ही नहीं इन भाषाओं के विशेषज्ञों की टीम भी तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।