Pratapgarh News: बहन के घर से लौटे शख्स की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, शव के पास मिला मोबाइल, जांच जारी
Pratapgarh News - रविवार सुबह किशुनदासपुर गांव से चार किलोमीटर दूर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे से दो किलोमीटर अंदर की ओर लिंक मार्ग पर किलकिलहा बरियावां गांव के लोग जब बाहर निकले चकरोड के किनारे गड्ढे में रक्तरंजित शव पड़ा था।
By Ramesh TripathiEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 11 Jun 2023 07:38 PM (IST)
परियावां, जागरण टीम: बहन के घर आए भाई की लौटते वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शव सड़क के किनारे फेंक दिया गया। हत्या की वजह तो अब तक साफ नहीं हो सकी, पर वह जिस रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में शामिल होने की बात कहकर चला था, उस ओर शक की सुई घूमी है।
रायबरेली ऊंचाहार हमीदपुर (बड़ा गांव) का 38 साल का होरी लाल पुत्र झूरी शनिवार को नवाबगंज किशुनदासपुर गांव में अपने बहनोई राम करन के यहां आम लेकर गया था। वहां पर वह बहन से शाम छह बजे यह कहते हुए साइकिल लेकर निकला कि वह रामनगर में एक रिश्तेदारी में निमंत्रण में शामिल होने जा रहा है। देर रात तक वह घर लौटकर नहीं आया।
रविवार सुबह किशुनदासपुर गांव से चार किलोमीटर दूर प्रयागराज-लखनऊ हाईवे से दो किलोमीटर अंदर की ओर लिंक मार्ग पर किलकिलहा बरियावां गांव के लोग जब बाहर निकले चकरोड के किनारे गड्ढे में रक्तरंजित शव पड़ा था।
गला रेता गया था व शरीर पर कई जगह चोट के निशान दिखे। कुछ देर में नवाबगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया तो कुछ ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त होरीलाल के रूप में की।
सीमा विवाद में उलझी पुलिस
मामला नवाबगंज व मानिकपुर थाना क्षेत्र की सीमा का होने के कारण घंटों दोनों थानों की पुलिस उलझी रही। इसके बाद कुंडा सीओ अजीत सिंह के पहुंचने के बाद नवाबगंज पुलिस शव को थाने ले गई।चूरन बेचने का काम करता था होरीलाल
होरी लाल की पत्नी शिव कुमारी ने नवाबगंज थाने में अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। होरी के एक बेटा व एक बेटी है। वह चूरन बेचने का काम करता था। इसी से उसके पूरे परिवार का खर्च चलता था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।