Pratapgath Ravan Dahan: धू-धूकर जला रावण, श्रीराम के उद्घोष से गूंजा रामलीला मैदान
Pratapgath Ravan Dahan शहर के रामलीला मैदान में दशहरा का मुख्य मेला लगा l इस अवसर पर राम रावण के युद्ध का मंचन किया गया l अंत में अन्याय और अत्याचार के प्रतीक रावण का अंत भगवान ने किया तो श्रीराम के जयकारे लगे।
By Jagran NewsEdited By: Brijesh SrivastavaUpdated: Wed, 05 Oct 2022 08:16 PM (IST)
प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता। असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व प्रतापगढ़ जनपद में धूमधाम से मनाया गया l शहर से लेकर अंचल तक कई जगह रावण के पुतले जलाए गए और भगवान श्रीराम के जयकारे लगाकर श्रद्धालुओं ने आस्था का संदेश दियाl दिन भर रुक-रुककर हो रही बारिश से दशहरा मेला की तैयारियां प्रभावित भी हुई। हालांकि आस्था के आगे खराब मौसम का असर नहीं दिखा।
पूर्व सांसद, विधायक की मौजूदगी में रावण वध : शहर के रामलीला मैदान में दशहरा का मुख्य मेला लगा l इस अवसर पर राम रावण के युद्ध का मंचन किया गया l अंत में अन्याय और अत्याचार के प्रतीक रावण का अंत भगवान ने किया l पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, सदर विधायक राजेंद्र मौर्य नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह के साथ ही जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने भगवान की आरती उतारी।
बारिश व कीचड़ से दुकानदारों को नुकसान : रामलीला समिति के अध्यक्ष संजय खंडेलवाल और उनकी टीम के सदस्य मेला की व्यवस्था में लगे रहे l सुबह से ही कई बार हुई बरसात ने मेला स्थल पर अव्यवस्था फैला दी l जलभराव कीचड़ और फिसलन के के कारण मेला में आए दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ l खरीदारी लोग कम किए l
दशहरा मेला की सुरक्षा को पुलिस तैनात रही : अच्छा यह रहा कि रावण के वध के दौरान बूंदें थम गई थी l इसे भगवान की कृपा बताते हुए रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने किसी तरह दशानन का वध और आरती संपन्न कर लीl मेला स्थल पर भारी व्यवस्था के बावजूद लोग परिवार सहित पहुंचे l सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल सतर्क नजर आया l
मार्ग पर लगा जाम : रावण दहन के बाद जब भीड़ लौटने लगी तो चौक और बाबागंज मार्ग जाम हो गया l ई-रिक्शा की कतार से यातायात व्यवस्था भी चौपट नजर आई l
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।