फाफामऊ पुल पर जाम से यात्री परेशान, प्रतापगढ़ से प्रयागराज पहुंचने में लग रहे 3 घंटे, रोडवेज की आमदनी भी घटी
प्रतापगढ़ डिपो से प्रयागराज रूट पर फाफामऊ में पुल की मरम्मत के चलते रूट डायवर्जन किया गया है। इससे यात्रियों को जाम में फंसना पड़ रहा है। बसों के फेरे कम होने से यात्रियों की संख्या घटी है। डिपो की प्रतिदिन एक लाख रुपये तक की आमदनी प्रभावित हुई है। 23 सितंबर तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

संसू, जागरण, प्रतापगढ़। प्रयागराज के फाफामऊ पुल के गर्डर की मरम्मत की वजह से यात्रियों को लंबे जाम में जूझना पड़ रहा है। रोडवेज बसें अब तीन से चार घंटे में प्रतापगढ़ से प्रयागराज का सफर करा रही हैं। इससे बसों के फेरे भी घट गए हैं। बसों के लिए उन्हें प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। वहीं, इसका असर प्रतापगढ़ डिपो की कमाई पर भी पड़ा है। जाम ने प्रतिदिन एक लाख रुपये की आमदनी पर ब्रेक लगाया है।
फाफामऊ में पुल के गर्डर की मरम्मत से नौ सितंबर से चल रही है। इससे प्रयागराज को जाने वाली बसों का रूट डायवर्जन कर दिया गया है। 23 सितंबर तक बसें फाफामऊ से सहसों से होकर प्रयागराज जा रही हैं। इससे जाम की समस्या बनी हुई है। बसों को प्रयागराज पहुंचने में तीन से चार घंटे लग रहे हैं। इससे प्रतापगढ़ डिपो से प्रयागराज को जाने वाली बसों के फेरे घट गए है। यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।
रोडवेज बसों को दो फेरे लगाने में शाम हो जा रही है। तीन फेरे लगाती थी। इसका असर आमदनी पर भी पड़ा है। जाम की वजह से रूट पर सवारियां भी कम निकल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ आमदनी पर भी प्रभाव पड़ा है। हर दिन एक लाख रुपये की कमाई प्रभावित हुई है।
प्रतापगढ़ से 73 बसों का संचालन होता है। इसमें 30 बसें प्रयागराज डिपो के लिए संचालित होती है। एआरएम आरपी सिंह ने बताया कि 23 सितंबर तक कार्य चलने की जानकारी मिली थी । इसके बाद रूट पर स्थिति सामान्य हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।