यूपी में तहसीलदार के विदाई समारोह में मंच पर नाचीं डांसर, होश खो बैठे कई सरकारी कर्मचारी; VIDEO वायरल
प्रतापगढ़ में एक सेवानिवृत्त तहसीलदार के विदाई समारोह में कुछ राजस्वकर्मी बालाओं के साथ झूमते नजर आए। तहसील परिसर में बिना पुलिस की परमिशन के हुए इस रंगारंग कार्यक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो से जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालगंज ने बताया कि तहसील रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मेरे से कोई परमिशन नहीं ली गई थी।
कार्यक्रम में झूमने लगे राजस्व कर्मी
अधिकारियों के तहसील से जाने के बाद शुरू हुए रंगारंग कार्यक्रम की रंगत परवान चढ़ी तो कई राजस्व कर्मी मंच पर झूमने लगे। फरमाइश पर गीत के बोल भी बदलते गए। बालाओं का डांस देख मंच पर चढ़े कुछ राजस्वकर्मी खुद को रोक नहीं सके। वे मंच पर नृत्य करती बालाओं के साथ झूमने लगे।बड़ा जालीदार बा तोहार कुर्ती...
तहसीलदार के विदाई समारोह में राजस्व कर्मियों ने महिला डांसरों संग जमकर ठुमके लगाए। मामला यूपी के प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील का है।#UttarPradesh #pratapgarh @pratapgarhpol pic.twitter.com/KlXiEff2D1
— 𝑨𝒃𝒉𝒊𝒔𝒉𝒆𝒌 𝑷𝒂𝒏𝒅𝒆𝒚 (@abhipandey7785) October 3, 2024
तहसील परिसर में रंगारंग कार्यक्रम में राजस्व कर्मियों के नृत्य का वीडियो प्रसारित होने की जानकारी नहीं है। इसके बारे में पता करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: सिलेंडर में आग से अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच की मौत; चार पुलिसकर्मी सस्पेंडतहसील परिसर में रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मेरे स्तर से कोई परमिशन नहीं ली गई थी।