Move to Jagran APP

'अदाणी-अंबानी ने मोदी को...' राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में भरी हुंकार; प्रधानमंत्री की जाति पर भी उठाया सवाल

Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। कहा कि पीएम मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते। 90 लोग हिन्दुस्तान की सरकार को चलाते हैं। नरेन्द्र मोदी के पास बैठे 90 लोग डिसाइड करते हैं कि बजट का पैसा कहां जाना है। यह तब पता चलेगा जब इकोनामी आर्थिक सर्वे होगा।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 19 Feb 2024 12:52 PM (IST)
Hero Image
'अदाणी-अंबानी ने मोदी को...' राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में भरी हुंकार; प्रधानमंत्री की जाति पर भी उठाया सवाल
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधे हमला बोलते हुए कहा कि वह जब पैदा हुए तो वह जनरल कैटेगरी में थे। वर्ष 2000 में उनकी कास्ट को ओबीसी में डाला गया था। यह जो बात आपको बता रहा हूं, वह आपको हिन्दुस्तान के टेलीवीजन पर नहीं दिखेगा।

जनरल कास्ट के कितने गरीब, आदिवासी, दलित और ओबीसी के पास कितना धन है, यह नहीं पता। यह तब पता चलेगा जब इकोनामी आर्थिक सर्वे होगा। सच्चाई तब सामने आएगी कि पिछड़ों के पास कितना धन है, अमीर जनरल कास्ट और अऱबपतियों के पास कितना धन है, जिस दिन ऊपर लिख दिया जाएगा, उस दिन सारे के सारे बब्बर शेर जाग जाएंगे।

'पीएम मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते'

आपके पीएम मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते। 90 लोग हिन्दुस्तान की सरकार को चलाते हैं। नरेन्द्र मोदी के पास बैठे 90 लोग डिसाइड करते हैं कि बजट का पैसा कहां जाना है। आपके पीएम को इसके बारे में समझ नहीं है, वह सिर्फ भाषण करना जानते हैं। नफरत फैलाना जानते हैं। अदाणी और अंबानी ने उन्हें वहां बैठाया है। जनरल कास्ट के गरीब व्यक्ति को भी उसका अधिकार नहीं दिया।

युवाओं में से कई का नाम पूछा, साथ ही कई मीडिया कर्मियों से भी उनके नाम पूछे। रक्षा यादव नाम की रिपोर्टर से बात की और कहा कि यह जो चाहती हैं, वह नहीं दिखा पाएंगीं, इनके मालिक तय करेंगे कि क्या दिखाना है। किसी भी बड़ी कंपनी में कोई दलित, ओबीसी या आदिवासी है क्या, बताइए। यह है तुम्हारी भागीदारी। अन्याय है यह, हर रोज तुम्हारे साथ अन्याय हो रहा है।

राम मंदिर के उद्घाटन में अदाणी का चेहरा दिखा, ऐश्वर्या और अमिताभ को देखा। किसी किसान, मजदूर को देखा। देश की राष्ट्रपति आदिवासी हैं, उनका आपने राम मंदिर में चेहरा देखा, क्यूं नहीं देखा। मीडिया वाले कुछ भी कर लें, इस तूफान को अब नहीं रोका जा सकता। युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज नहीं कल 73 प्रतिशत जग जाएगा।

मेरा काम 73 प्रतिशत को सोने की चिड़िया में से धन दिलवाने का है, आपको आपका अधिकार दिला कर रहूंगा। वह प्रयागराज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व करते हुए प्रतापगढ़ पहुंचे थे। लालगंज के सांगीपुर में लोगों को संबोधित करने के बाद वह अमेठी के लिए रवाना हो गए। उनके साथ यात्रा में वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी और अजय राय आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।