UPPSC RO ARO Exam: कड़ी निगरानी के बीच जारी है आरओ-एआरओ की परीक्षा, इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर खास नजर; एसटीएफ भी सतर्क
UPPSC RO ARO Exam 2024 जनपद के 35 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू आरओ एआरओ परीक्षा शुरू हो गई। गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस की नजर इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर है। इसके लिए एसटीएफ भी सतर्क है। जिले में आरओ व एआरओ की परीक्षा रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। UPPSC RO ARO Exam 2024: जनपद के 35 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू आरओ, एआरओ परीक्षा शुरू हो गई। गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस की नजर इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर है। इसके लिए एसटीएफ भी सतर्क है। डीएम संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं।
जिले में आरओ, एआरओ की परीक्षा रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। इसमें 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जीजीआइसी में एएसपी ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से 3:30 बजे तक होगी। केंद्र के बाहर और अंदर सख्त सुरक्षा है।
किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित
परीक्षा में किसी भी कार्मिक को मोबाइल व अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में फोटो स्टेट की दुकान को न खोलने का निर्देश दिया गया है।परीक्षा में 35 स्टैटिक व 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक व सह केंद्र व्यवस्थापक बाहर के रखे गए हैं। डीआइओएस सरदार सिंह की ड्यूटी जिला कोषगार में प्रश्नपत्र वितरण में लगी है। परीक्षा के नोडल एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा सुचारु रूप से चल रही है।
यह भी पढ़ें:
Chandauli News: RO और ARO की परीक्षा के लिए बनाए गए 21 केंद्र, सख्त रहेगी सुरक्षा; 11 फरवरी को है एग्जाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।