पड़ोसी की कमाई देख आ गया था लालच, लूट के मामले में पकड़ा गया ग्राम प्रधान का बेटा
प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी के सहयोगी से 4.15 लाख रुपये लूटने की घटना का पुलिस ने 12 घंटे में पर्दाफाश किया है। मास्टरमाइंड अमन जायसवाल समेत तीन बदमाश गिरफ्तार लूटी गई पूरी रकम बरामद हुई। दो आरोपी पीड़ित व्यापारी के पड़ोसी निकले जिनमें से एक का पिता ग्राम प्रधान है। आरोपी अमन का कोई आपराधिक विवरण नहीं मिला है।
जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। रामगंज बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी रामचंद्र बरनवाल के सहयोगी सुभाष चंद्र त्रिपाठी से चार लाख 15 हजार रुपये लूटने की घटना का पुलिस ने 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया।
मास्टरमाइंड अमन जायसवाल समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके लूटी गई पूरी रकम भी बरामद कर ली गई। दो आरोपी पीड़ित गल्ला व्यापारी के पड़ोसी निकले। इनमें से अमन का पिता राकेश जायसवाल ग्राम प्रधान है। पकड़े गए दीपक वर्मा व अभिषेक वर्मा ने मौके पर जाकर घटना को अंजाम दिया था।
यह है पूरा मामला
दिनदहाड़े बैंक परिसर में लूट की घटना ने प्रतापगढ़ से लेकर सुलतानपुर तक पुलिस विभाग में खलबली मचा दी थी। दोपहर में एडीजी जोन भानु भास्कर, आईजी रेंज प्रेम गौतम के साथ ही एसपी डॉ. अनिल कुमार व एसपी सुलतानपुर सोमेन बर्मा पहुंचे।एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ एके राय, आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व स्वाट इंचार्ज सुनील यादव समेत पुलिसकर्मी कांबिंग में लग गए। पुलिस को काफी मदद सीसीटीवी फुटेज से मिली। उसमें बाइक का अधूरा नंबर मिला।
उस सीरीज को प्रतापगढ़ समेत तीन जिलों में खंगाला गया। इसके बाद लूट में प्रयुक्त बाइक मिल गई। वह चोरी की निकली। इसके बाद अभिषेक को पकड़ा। फिर रेकी करने वाले व पूरा प्लान बनाने वाले मास्टरमाइंड अमन जायसवाल तक पुलिस पहुंच गई। उसके बताने पर दीपक वर्मा पकड़ा गया।
दूर से कवर कर रहा था अमन
पुलिस के अनुसार, बाइक पर दीपक व अभिषेक ही लूट करने गए थे। अमन दूर से कवर कर रहा था। अमन के पिता राकेश कुमार ने कुछ साल पहले चांदा सुलतानपुर के मुनीपुर गांव में भी मकान बनवाकर रहना शुरू किया। बाद में राकेश वहां का प्रधान चुन लिया गया। रामगंज में इसका मूल घर पीड़ित के घर के बगल ही है। भाई की भी गल्ले की दुकान है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।