Move to Jagran APP

साहब मैं अपात्र हूं, मेरा नाम राशन कार्ड से काट दीजिए...

जनपद में पांच लाख 75 हजार से अधिक पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड हैं।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 16 Jun 2022 05:14 PM (IST)
Hero Image
साहब मैं अपात्र हूं, मेरा नाम राशन कार्ड से काट दीजिए...

साहब मैं अपात्र हूं, मेरा नाम राशन कार्ड से काट दीजिए...

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : जनपद में पांच लाख 75 हजार से अधिक पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड हैं। इसमें से हजारों अपात्रों को कार्ड जारी हुआ है। जिन लोगों के पास घर में एसी, चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर और एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस है, उनको अपात्र माना गया है। राशन कार्ड में शामिल 28 हजार सदस्यों ने अपना नाम कटवाने के लिए डीएसओ कार्यालय में पत्र दिया है। सदर, मानधाता, संडवा चंद्रिका सहित सभी ब्लाकों से 10 हजार से अधिक कार्ड निरस्त किए जाने के लिए भी पत्र जमा हुआ है। माहभर पहले भी चार हजार से अधिक कार्ड निरस्त किए जाने के लिए फार्म जमा हुए थे।

साहब मैं अपात्र हूं, मेरा नाम राशन कार्ड से काट दीजिए...यह कहकर तमाम अपात्रों ने अपना कार्ड निरस्त किए जाने के लिए विभाग में पत्र जमा किया है। राशन लेने की लालच में तमाम अपात्रों ने भी राशन कार्ड बनवा लिया है। मौजूदा समय में 74 हजार 190 अंत्योदय कार्ड व करीब पांच लाख से अधिक पात्र गृहस्थी के कार्डधारक हैं। शहर व अंचल में तमाम ऐसे लोग हैं जो अपात्र होने के बाद भी कार्डधारक हैं। सत्यापन शुरू हो गया है। अब ऐसे कार्डधारक जो आयकरदाता हैं। पांच एकड़ व उससे अधिक जमीन है। सरकारी सेवा में हैं। अब उनका कार्ड निरस्त होगा। वहीं, 10 हजार अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड निरस्त किए जाने के लिए स्वयं कार्डधारकों ने जिला पूर्ति कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है। इसके अलावा राशन कार्ड में शामिल 28 हजार से अधिक सदस्यों ने भी अपना नाम काटने के लिए अधिकारियों को पत्र दिया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि राशन कार्ड का सत्यापन हो रहा है। काफी संख्या में राशन कार्ड निरस्त किए जाने के लिए पत्र आया है।

- अंगूठा न लगाने पर कार्ड निरस्त

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों ऐसे कार्डधारक हैं तो नियमित रूप से कोटेदार के यहां जाकर ई-पास पर अंगूठा नहीं लगा रहे हैं। राशन कार्ड निरस्त न हो, इसके लिए वह दो से तीन माह में एक बार अंगूठा जरूर लगा देते हैं। तमाम ऐसे लोग हैं जो कार्ड बनवाने के बाद परदेस चले गए। नियमित अंगूठा न लगाने पर कार्ड निरस्त कर दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।